बेमेतरा टेकेश्वर दुबे।24 मार्च 2025:- 7 मार्च 2025 को जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा द्वारा शासकीय प्राथमिक विद्यालय भदराली, विकासखंड नवागढ़ का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय के प्रधान पाठक और शिक्षक बच्चों के साथ स्कूल से बाहर पाए गए। विद्यालय की सफाई, रंग-रोगन और पोटाई का कार्य नहीं किया गया था और अनुदान राशि पंजी का संधारण भी नहीं हुआ था। इस लापरवाही के चलते संकुल समन्वयक वलीराम धुव को संकुल समन्वयक के पद से मुक्त कर दिया गया है। संकुल द्वारा स्कूलों का नियमित निरीक्षण नहीं किया जाना और उच्च कार्यालय को जानकारी नहीं देना इस अनुशासनहीनता का मुख्य कारण माना गया है।
Comments