किरन्दुल में घरेलू सिलेंडर जप्ती के साथ 47 खाद्य नमूने जांच के लिए किया गया संकलित एवं की गई चालानी कार्यवाही

किरन्दुल में घरेलू सिलेंडर जप्ती के साथ 47 खाद्य नमूने जांच के लिए किया गया संकलित एवं की गई चालानी कार्यवाही

 

किरंदुल : नगर पालिका किरंदुल क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न होटल एवं दुकानों में खाद्य एवं सुक्षा विभाग ,जिला खाद्य विभाग ,राजस्व विभाग ,नगर पालिका किरंदुल एवं पुलिस प्रशासन द्वारा सोमवार  नगर के फुटबॉल ग्राउंड कॉम्प्लेक्स के होटल,डेली नीड्स,बस स्टैंड के होटलों,मेन मार्केट के होटल इंडियन  कॉफी हाउस आर्सेलर मित्तल हॉस्टल कैंटीन एवं अन्य दुकानों में औचक निरीक्षण किया जिसमें साफ सफाई ,दुकानों के सामनों में एक्सपायरी डेट की वस्तु,घरेलू उत्पाद,मिठाई,दही, दूध,आदि का सैंपल एकत्रित कर जांच के लिए भेजा एवं  प्रकरण तैयार कर कार्यवाही की गई साथ ही विभिन्न दुकानों से कुल 11 नग़ घरेलू सिलेंडर जप्त कर प्रकरण तैयार किया गया एवं दूसरी बार केवल व्यावसायिक सिलेंडर उपयोग के लिए कहा गया साथ ही स्वच्छता न रखने के कारण कुल 1600 रुपए एवं अनुज्ञप्ति न होने के कारण 1600 कुल 3200 रुपए का चालान काटा गया तथा 47 खाद्य नमूना खाद्य प्रतिष्ठानों से संकलित किया गया एवं 5 खाद्य प्रतिष्ठानों को अनियमित पाए जाने पर नोटिस जारी कर तत्काल सुधार हेतु निर्देशित किया गया इस कार्यवाही के दौरान तहसीलदार बड़े बचेली जीवेश सोरी, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी दंतेवाड़ा सुष्मित देवांगन खाद्य निरीक्षक धीरेन्द्र कश्यप , मुख्य नगर पालिका अधिकारी शशिभूषण महापात्र,सहायक राजस्व निरीक्षक गौरीशंकर तिवारी,नरेश साहू, पुलिस विभाग से हेमंत साहू एवं अमला मौजूद रहा।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments