रायपुर : खेलो इंडिया पैरा गेम 2025 नई दिल्ली जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 22,23 मार्च को खेलो इंडिया पैरा गेम प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के टोमन कुमार ने एक अंक से गोल्ड मेडल से पीछे हुए किंतु सिल्वर मेडल पर छत्तीसगढ़ का झंडा फहराया है,
तोमन कुमार नेशनल गेम में भी अपना हुनर दिखा चुका है, और सीनियर राष्ट्रीय तिरंदजी की प्रतियोगिता टाटानगर में आयोजित थी उसमें सामान्य केटेगरी में खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन करते हुए नेशनल गेम देहरादून में अपनी जगह बनाई थी पैरा नेशनल में कंपाउंड वर्ग में छत्तीसगढ़ को सिल्वर मिला है इस अवसर पर तीरंदाजी संघ के कैलाश मुरारका एवं समस्त कोच मैनेजर तीरंदाज ने टोमन कुमार का वंदन किया है स्वागत किया है अभिनंदन किया, इसी प्रतियोगितामे शीतल कुमारी को भी गोल्ड मेडल मिला है।