दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के सह-सीईओ हान जोंग-ही का मंगलवार को निधन हो गया। दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। यह जानकारी साउथ कोरियाई टेक दिग्गज ने दी। हान जोंग-ही की उम्र 63 वर्ष थी। सैमसंग के एक प्रवक्ता ने बताया कि हान का निधन उस वक्त हुआ जब वे अस्पताल में कार्डियक अरेस्ट के इलाज के लिए भर्ती थे। कंपनी ने अभी तक उनके उत्तराधिकारी के नाम का ऐलान नहीं किया है।
कौन थे हान जोंग-ही?
हान का निधन ऐसे समय में हुआ, जब कंपनी को अब SK Hynix Inc. के साथ AI मेमोरी के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा करनी है और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स की सुस्त मांग को भी निपटाना है। पिछले हफ्ते, हान ने सैमसंग के वार्षिक शेयरधारक बैठक में कहा था कि 2025 एक कठिन साल हो सकता है, लेकिन कंपनी विकास के लिए मर्जर और एक्विजिशन की योजना बना रही है।
हान जोंग-ही, सैमसंग के सह-सीईओ जून यंग-ह्यून के साथ मिलकर कंपनी का नेतृत्व कर रहे थे। जून यंग-ह्यून ने सैमसंग के सेमीकंडक्टर व्यापार की जिम्मेदारी संभाली है, जबकि हान जोंग-ही बाकी सभी क्षेत्रों की देखरेख कर रहे थे।
Comments