रायपुर:छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी भ्रष्टाचार टोली के महत्वपूर्ण सदस्यों के घर में आज घपले घोटाले की जांच को लेकर सीबीआई ने छापे मारी की है कांग्रेस सरकार में जो आईपीएस अधिकारी सर्वशक्तिमान थे उनमें से अभिषेक पल्लव आरिफ शेख,आनंद छाबड़ा राज्य पुलिस सेवा के अभिषेक महेश्वरी और ध्रुव के घर पर भी छापेमारी हुई है, महादेव सट्टा के संचालन को सरकारी संरक्षण मिला हुआ था पुलिस अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध थी.
आरक्षक से लेकर उच्च अधिकारियो ने अवैध सट्टा के संचालन में अपनी संदिग्ध भूमिका निभाई गैर संवैधानिक कृत्य को प्रश्रय दिया. अवैध रकम की वसूली की बेहिसाब संपत्तियां खरीदी गई महादेव घोटाले के हर आरोपियों से अवैध संपत्तियों के दस्तावेज बरामद हुए, करोड़ों की बेनामी संपत्तियों जांच एजेंसियों ने जप्त की जांच की जद अब शीर्षस्थ लोगों तक पहुंच गई. घपले घोटाले की मुसीबतें अब पूर्व मुख्यमंत्री के दरवाजे तक पहुंच गई है.
पुलिस के अधिकारी जिनके जिम्मे कानून की रक्षा थी क्या उन्होंने कानून सम्मत कार्यवाहियां की या संपत्ति संकलन के लिए गैर संवैधानिक कृत्य किया क्या इन्हें इस अपराध की कड़ी से कड़ी सजा नहीं मिलनी चाहिए?