शिक्षक प्रवीण कुमार शर्मा द्वारा बच्चो को घर घर जाकर शाला लाने का सार्थक प्रयास
रायपुर :- ऐसे बच्चे जिन्होंने स्कूल जाना तो शुरू किया। लेकिन विभिन्न कारणों से बच्चों को बीच में ही पढ़ाई छोड़नी पड़ी। ऐसे बच्चे को चिह्नित किया जा रहा है। जिससे उन्हें दोबारा स्कूल भेजे जाने की व्यवस्था की जा सके। मुख्य शिक्षा अधिकारी की ओर से सभी विद्यालयों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वह अपने यहां पढ़ने वाले ऐसे बच्चों के बारे में बताएं. जो बीच में ही स्कूल छोड़ चुके हैं। उन बच्चों ने किसी अन्य स्कूल में प्रवेश लिया है या फिर वह अपनी पारिवारिक समस्या के कारण स्कूल नहीं आ रहे है। या फिर कहीं काम करने लग गए हैं। पढ़ाई छोड़ने वाले बच्चों की सूची नाम और पूरे पते के सहित मांगी गई है। इस सूची के आने के आने के बाद विभागीय अधिकारी और शिक्षक आदि उन बच्चों के घर जाएंगे। उनके अभिभावकों को बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करेंगे। इस काम में जन प्रतिनिधियों की भी मदद ली जाएगी। बच्चों की यह सूची विद्यालयों को शीघ्र उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
Comments