दुर्ग जिले से बड़ी खबर : डीएसपी के लिखाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज

दुर्ग जिले से बड़ी खबर : डीएसपी के लिखाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज

दुर्ग:  छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां तैनात एक डीएसपी के लिखाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है। बताया जा रहा है की 21 वर्षीय युवती की शिकायत पर पद्मनाभपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गयी है। पीड़िता ने शिकायत में डीएसपी के खिलाफ मारपीट और प्रताड़ना व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। युवती की शिकायत पर पद्मनाभपुर पुलिस ने 26 मार्च 2025 को डीएसपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 296, 351(3), 69 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की है।

पद्मनाभपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग पुलिस में पदस्थ डीएसपी रैंक के अधिकारी विनोद मिंज के खिलाफ दुष्कर्म और मारपीट का मामला दर्ज हुआ है। पीड़ित युवती की शिकायत के अनुसार डीएसपी मिंज से उसकी मुलाकात 2024 में हुई थी। धीरे-धीरे परिचय बढ़ा और डीएसपी मिंज ने शादी का प्रस्ताव रख दिया। युवती बातों में आ गई। युवती के अनुसार डीएसपी मिंज ने शादी का प्रलोभन देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए। अब जब शादी की बात आई तो डीएसपी ने मना कर दिया।

युवती ने यह भी बताया कि डीएसपी मिंज पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। यह बात भी युवती से छिपाई और बार बार शादी का प्रलोभन देता रहा। युवती ने शिकायत में यह भी बताया कि शादी का दबाव बनाने पर उसके साथ मारपीट भी और गाली गलौच भी किया। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। युवती की शिकायत की जांच के बाद पद्मनाभपुर पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments