कंगना-जावेद अख्तर की सुलह नहीं था आपसी समझौता, लिखित में मांगी गई थी माफी, बोलीं शबाना

कंगना-जावेद अख्तर की सुलह नहीं था आपसी समझौता, लिखित में मांगी गई थी माफी, बोलीं शबाना

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और लेखक जावेद अख्तर के बीच काफी समय से मानहानि का केस चल रहा था. जावेद अख्तर ने एक्ट्रेस पर मानहानि का केस किया था क्योंकि उन्होंने राइटर के खिलाफ एक इंटरव्यू के दौरान कुछ बातें कह दी थीं.

करीब 4 सालों तक ये केस कोर्ट में चलता रहा. लेकिन फिर आपसी बातचीत और सुलह के बाद दोनों ने अपनी इस कानूनी लड़ाई को खत्म कर लिया है. मगर अब इस पूरा वाकये पर राइटर की पत्नी एक्ट्रेस शबाना आजमी ने एक खुलासा किया है.

कंगना-जावेद अख्तर की सुलह नहीं था आपसी समझौता, लिखित में मांगी गई थी माफी

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शबाना आजमी ने फरवरी में खत्म हुए इस केस से जुड़ी एक रोचक बात सामने रखी है. 'बॉलीवुड हंगामा' की रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि जावेद अख्तर और कंगना रनौत का ये समझौता पूरी तरह से आपसी नहीं था. शबाना आजमी ने खुलासा किया है कि जावेद अख्तर ने कंगना से मुआवजे के बदले लिखित में माफी की मांग की थी. उन्होंने इसे जावेद अख्तर और उनके वकील जय भारद्वाज की जीत बताया.

शबाना ने आगे ये भी कहा कि इस पूरे मामले को जिस तरह से मीडिया में दिखाया गया वो उससे थोड़ी परेशान थीं. जिस तरह मीडिया ने राइटर और एक्टर की इस सुलह को आपसी समझौता बताया वो उससे खुश नहीं थीं. उन्होंने ये भी बताया कि जावेद अख्तर का मकसद सिर्फ कंगना से लिखित में माफी की मांग थी, जिसके कारण ये केस पूरे साढ़े चार साल चला था.

क्या था पूरा मामला?

दरअसल कंगना रनौत और जावेद अख्तर की ये लड़ाई साल 2016 में उनकी एक मीटिंग को लेकर थी. तब उस दौरान एक्ट्रेस और ऋतिक रोशन के कुछ ई-मेल सुर्खियों में बने हुए थे. कंगना ने एक्टर पर कुछ गंभीर आरोप भी लगाए थे. उस दौरान जावेद अख्तर ने रोशन परिवार के करीबी दोस्त होने के नाते कंगना को समझाने की कोशिश की और अपने घर पर बुलाया था. रिपोर्ट्स की मानी जाए तो उन्होंने कंगना से कहा था कि वो इस पूरे मामले में ऋतिक से माफी मांग लें.

हालांकि कंगना ने इस मीटिंग का खुलासा उस दौरान कभी नहीं किया था. लेकिन साल 2020 में जब एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत हो गई थी तब एक टीवी इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस मामले को सभी के सामने रखा था. तब एक्ट्रेस की बातें सुनकर जावेद अख्तर को काफी गुस्सा आया था जिसके बाद उन्होंने कंगना पर मानहानि का केस कर दिया था. करीब चार साल इस केस के चलने के बाद, दोनों ने आपसी सुलह की बात सामने रखी थी. जिसके बाद 28 फरवरी 2025 को दोनों के बीच सुलह हो गई.









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments