दंतेवाड़ा : दंतेवाड़ा जिले के पुलिस द्वारा लगातार नगरवासी व ग्रामीणों से जन सम्पर्क कर मोबाईल सायबर क्राईम संबंधी नॉन बैकिंग फ्रॉड्स, सायबर ठगी पार्ट टाईम-जॉब धोखाधड़ी, मोबाईल ओटीपी लिंक शेयर न करने इत्यादि सायबर क्राईम से बचने जानकारी दी जा रही है तथा किसी प्रकार की फ्रांड होने पर तत्काल सायबर हेल्प लाईन नंबर 1930 पर कॉल कर दर्ज कराने तथा पुलिस को सूचित करने हिदायत दी जा रही है। इसी कड़ी में दिनांक 19/01/ 2025 को पीड़ित द्वारा थाना में उपस्थित होकर एक लिखित आवेदन पेश किया कि घटना दिनांक 07/02/2024 एवं दिनांक 08/02/2024 के मध्य मोबाईल धारक एवं विभिन्न बैंक खाता धारको के द्वारा पीड़ित से ब्लैक रॉक इंडियन बिजनेस स्कूल के नाम पर कुल 1,35,4963/-रू का धोखाधड़ी कर फ्रॉड करने की रिपोर्ट पर थाना बचेली में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों को मामले से अवगत कराया गया वही पुलिस अधीक्षक गौरव राय जिला दंतेवाड़ा के दिशा-निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नक्सल ऑप्स) स्मृतिक राजनाला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूजा कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन दंतेवाड़ा तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कपिल चंद्रा, किरन्दुल के मार्गदर्शन में प्रकरण के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर धोखाधड़ी हुई राशि को बरामद करने दिशा निर्देश प्राप्त होने पर विवेचना दौरान पीड़ित से पूछताछ कर तथा तकनीकि शाखा दंतेवाड़ा नोडल अधिकारी ठाकुर गौरव सिंह के नेतृत्व में मोबाईल नंबरो के लोकेशन एवं विभिन्न बैंको के 300 खातों का जांच कर ट्रांजेक्शन की जानकारी के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों से अनुमति पश्चात् आरोपियों की पतासाजी हेतु बचेली पुलिस टीम थाना प्रभारी निरीक्षक मधुनाथ ध्रुव के हमराह में दिनांक 18.03.2025 को दीगर प्रांत जयपुर, बाड़मेर, जैसलमेर राजस्थान रवाना होकर टेक्निकल इंटेलिजेंस के आधार पर आरोपी मुकेश गर पिता स्व. चेतन गर उम्र 30 वर्ष निवासी नांद शिव भाखरी थाना बाड़मेर ग्रामीण जिला बाड़मेर को घेराबंदी कर पकड़ा गया तथा आरोपी के घर का तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से बैंक का पासबुक, चेकबुक, एटीएम, नगद रूपये सहित अन्य समान जप्त किया गया तथा आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर दिनांक 21-03-2025 को गिरफ्तार कर माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय शिव जिला बाड़मेर राजस्थान से ट्राजिस्ट रिमांड प्राप्त कर माननीय न्यायालय बचेली के समक्ष प्रस्तुत कर रिमाण्ड लिया गया है।
बताया गया कि आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक- 02/2025, धारा - 420 भादवि, 66 (D) आई.टी. एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसके पास से 07 नग बैंक पासबुक, 04 नग बैंक चेकबुक, 09 नग एटीएम कार्ड, 01 नग किशान कार्ड, 06 नग पेन कार्ड, 07 नग आधार कार्ड, 02 नग ड्रायविंग लायसेंस, 02 नग आर.सी. बुक, 04 नग मोबाईल एवं नगद 1,45,000/-रूपये को जब्त किया गया।
उक्त कार्यवाही में शामिल अधिकारी/कर्मचारी :- निरीक्षक मधुनाथ ध्रुव थाना प्रभारी बचेली, उप निरीक्षक रूपेश नारंग, आरक्षक मिथिलेश पुजारी, आरक्षक अभिजीत वट्टी, आरक्षक जैनेंद्र विश्वकर्मा, आरक्षक गजेन्द्र ध्रुव, आरक्षक अजीत पैकरा की सराहनीय भूमिका रही।दंतेवाड़ा पुलिस विभाग द्वारा उक्त जानकारी शुक्रवार दोपहर 03 बजे मीडिया को दी गई।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments