सुकमा में बड़ी मुठभेड़, मारे गए 16 नक्सली, 2 जवान घायल

सुकमा में बड़ी मुठभेड़, मारे गए 16 नक्सली, 2 जवान घायल

सुकमा :  छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया जा रहा है. शनिवार को सुकमा में एक बार फिर जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक जिले के गोगुंडा की पहाड़ी में लगातार फायरिंग चल रही है. सुबह से ही लगातार इस इलाके में गोलीबारी हो रही है. खबर मिल रही है कि मुठभेड़ में 16 नक्सली मारे गए हैं. जवानों ने उनकी बॉडी भी रिकवर कर ली है. इलाके की सर्चिंग के बाद मौके से INSOS और SLR समेत दूसरे हथियार भी बरामद हुए हैं.

फिलहाल सुकमा एसपी किरण चव्हाण लगातार मुठभेड़ की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इलाकों में लगातार जवानों की टीम सर्चिंग कर रही है. मारे गए नक्सलियों का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है.

बताया जा रहा है कि जवानों की टीम को बड़े नक्सली लीडर जगदीश के होने की सूचना मिली थी. इसके बाद फोर्स ऑपरेशन के लिए निकली. जवानों को इनपुट मिला था कि करीब 25 नक्सलियों की टीम इलाके में है. इसके बाद गोगुंडा पहाड़ी को जवानों ने घेर लिया. फिलहाल मुठभेड़ रुक गई है. हालांकि एक इलाके में अभी भी फायरिंग चल रही है. इस मुठभेड़ में 2 जवान घायल भी हो गए हैं. इलाके की लगातार जवान सर्चिंग कर रहे हैं. इलाके से ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद किया गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक फोर्स को दरभा डिविजन के कमांडर जगदीश की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इसके बाद जवानों ने ऑपरेशन लॉन्च किया था. बताया जा रहा है कि अभी एक जगह फायरिंग चल रही है. फिलहाल जवान लगातार सर्चिंग कर रहे हैं. इतना ही नहीं नक्सली लीडर जगदीश के मारे जाने की भी खबर सामने आ रही है. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है. फिलहाल एसपी किरण चव्हाण घटना स्थल के लिए रवाना हो रहे है. अधिकारी पूरे ऑपरेशन की वार रूम से मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

इन जगहों पर हुई मुठभेड़

बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह करीब 3 बजे जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुईय नीलावाया, गोगुंडा, उर्लमपल्ली में फायरिंग हुई. फिलहाल मुठभेड़ में घायल जवान को जिला मुख्यालय लाया जा रहा है. जहां से उन्हें हेलीकॉप्टर से बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेजा जाएगा.









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments