भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट कार की लगातार मांग बढ़ रही है। यही कारण हैं कि ऑटो निर्माता कंपनियां किफायती कीमत में इस सेगमेंट में कई ICE कारें लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं।चलिए इस आर्टिकल में Upcoming ICE Cars की डिटेल्स जानते हैं।
New-Gen Hyundai Venue: कोरियाई ऑटोमेकर अपनी किफायती सब-फोर-मीटर SUV वेन्यू को जल्द ही नए अवतार में लॉन्च करने की तैयारी में है। नए जेनरेशन की Venue को इस साल दिवाली के आसपास लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। New-gen Hyundai Venue की टेस्टिंग भी शुरू हो चुकी है। इसमें डिजाइन अपडेट और कई आधुनिक फीचर्स मिलेंगे।
New-gen Hyundai Venue में नए हेडलैंप, नई ग्रिल, अपडेटेड फ्रंट और रियर बंपर, नए अलॉय व्हील, हवादार फ्रंट सीटें, नई अपहोल्स्ट्री, नए डिजाइन वाला डैशबोर्ड और अपडेटेड टेलगेट मिलने की उम्मीद है। साथ ही इसमें सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग और 360-डिग्री कैमरा भी मिलेगा। इसके पावरट्रेन को पिछले मॉडल की तरह बरकरार रखा जायेगा और इसमें भी तीन पावरट्रेन ऑप्शन मिलेंगे।
Maruti Suzuki Fronx Hybrid: मारुति सुजुकी भारतीय बाजार की पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV Fronx को जल्द ही Hybrid इंजन के साथ पेश करने वाली है। इसे 2026 की शुरुआत में लॉन्च किए जाने की संभावना है। इसे बेहद किफायती कीमत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसकी शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये एक्स-शोरूम से कम हो सकती हैं।
Fronx Hybrid में नई विकसित की गई Z12 इंजन का इस्तेमाल किया जायेगा। वहीं इसके Strong Hybrid में 1.5-2kWh बैटरी पैक मिलेगा जो इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ा होगा। उम्मीद है कि Hybrid Engine के साथ Fronx 35 किलोमीटर प्रति लीटर (KMPL) तक माइलेज दे सकता हैं।
Upcoming Fronx Hybrid के टेस्ट म्यूल को देखकर ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि इसमें ADAS सेंसर मिल सकता है। इसके अलावा इसमें पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा और स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग जैसे कई सेफ्टी फीचर्स मिल सकते हैं।
टाटा मोटर्स भी अल्ट्रोज को नए अवतार में पेश करने की तैयारी में है। हालिया टेस्ट म्यूल्स से इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है। इसमें 1.2L पेट्रोल और 1.5L डीजल इंजन मिलेगा जो मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया जायेगा। आने वाले समय में इसके बारे में और भी जानकारी सामने आयेगी।
रेनो भी अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV किगर का फेसलिफ्ट वर्जन पर काम कर रही हैं। इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। इसके डिजाइन और इंटीरियर में नए अपडेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें 1.0L NA पेट्रोल और 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो पहले मॉडल जैसा ही है।
Comments