रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया,प्वॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा फेरबदल

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया,प्वॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा फेरबदल

चेपक में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया. रजत पाटीदार (Rajat Patidar) की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 50 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया.इस तक आईपीएल इतिहास में पहली बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को चेपक में हराया. बहरहाल, चेन्नई सुपर किंग्स की हार के बाद प्वॉइंट्स टेबल कितना बदला? दरअसल, इस हार के बाद ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स सातवें नंबर पर खिसक गई है.

अब प्वॉइंट्स टेबल में कितना बदलाव हुआ?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को लगातार दूसरी जीत मिली. अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु 2 मैचों में 4 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर काबिज है. इसके बाद ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स दूसरे नंबर है. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बाद क्रमशः पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स है. इन टीमों के बराबर 2-2 प्वॉइंट्स हैं. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के अलावा गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स को सीजन की पहली जीत का इंतजार है.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को आसानी से हराया

बताते चलें कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 197 रनों का स्कोर बनाया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिए कप्तान रजत पाटीदार ने सबसे ज्यादा 32 गेंदों पर 51 रन बनाए. इसके अलावा फिल साल्ट ने 16 गेंदों पर 32 रनों की इनिंग खेली. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए नूर अहमद ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के 197 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवर में 8 विकेट पर महज 146 रन बना सकी. इस तरह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने 50 रनों से बड़ी जीत दर्ज की.

ये भी पढ़े : IPL 2025: CSK के लिए ही आफत बने कप्तान एम एस धोनी

 









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments