मैंने अपने होंठ सिल लिए हैं वरना कल एजेंसी मेरे घर पहुंच जाएगी : टीएस सिंहदेव

मैंने अपने होंठ सिल लिए हैं वरना कल एजेंसी मेरे घर पहुंच जाएगी : टीएस सिंहदेव

पूर्व छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने पूर्व छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल के ठिकानों पर सीबीआई की छामेरापी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने अपने होंठ सिल लिए हैं वरना कल एजेंसी उनके घर पहुंच जाएंगे.पूर्व डिप्टी सीएम ने मीडिया से बात करते हुए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ व्यवहार को लेकर भी प्रतिक्रिया दी.

बीते बुधवार को सीबीआई ने पूर्व छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल के रायपुर और भिलाई में उनके तीन अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी का कार्रवाई की. यह छापेमारी की कार्रवाई महादेव बैटिंग ऐप मामले में हुई है. इससे पहले ईडी ने कथित शराब घोटाले में उनके घर पर छापा मारा था.

नए भारत में रह रहे हैं, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष को बोलने नहीं दिया जाता

प्रदेश में केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्यवाही पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव ने आगे कहा कि राहुल गांधी ने कहा है हम लोग नए भारत में रह रहे हैं, जहां एक ऐसी व्यवस्था है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष को बोलने नहीं दिया जाता. अमर्यादित टिप्पणी स्पीकर के कुर्सी से होती है, स्पीकर का आचरण विपक्ष व सत्ता पक्ष में भेदभाव का रहता है.

एजेंसी शराब की जांच करने आती हैं और संपत्ति की जांच करने लगते हैं'

गौरतलब है सीबीआई की छापेमारी की कार्यवाही पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा था कि 15 दिन पहले ED ने छापामारी की थी, सीबीआई को और क्या मिलेगा? ED वाले जमीन और जायदाद की फोटो कॉपी ले गए थे और ये ओरिजनल ले गए. एजेंसी शराब की जांच करने आती हैं और संपत्ति की जांच करने लगते हैं.

पूर्व सीएम बघेल ने छापेमारी को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि भिलाई शहर में उनके आवास पर छापेमारी पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है. 30 मार्च को प्रधानमंत्री आने वाले हैं, उनके भाषण के कंटेंट बनाने के लिए यह छापा डाला गया है. इसके अलावा और कोई कारण नहीं है.

महादेव बुक ऑनलाइन सट्टेबाजी घोटाले 60 स्थानों पर ली गई तलाशीः CBI

हालांकि CBI ने एक बयान जारी कर कहा है कि महादेव बुक ऑनलाइन सट्टेबाजी घोटाले की जांच में छत्तीसगढ़, भोपाल, कोलकाता और दिल्ली में 60 स्थानों पर तलाशी ली. इनमें राजनेताओं, वरिष्ठ नौकरशाहों, पुलिस अधिकारियों, महादेव बुक के प्रमुख पदाधिकारियों और मामले में शामिल होने के संदिग्ध अन्य निजी व्यक्तियों से जुड़े परिसर शामिल हैं.

बकौल भूपेश बघेल, मुझे कांग्रेस का पंजाब प्रभारी बनाने से उन्हें मिर्ची लगी है, इसलिए 15-15 दिन में छापा मार रहे हैं. इसमें महादेव सट्टा को लेकर ना कोई सवाल पूछा गया और ना ही उन्हें कोई दस्तावेज मिला. सभी एजेंसियां एक साथ आ जाएं और जांच कर लें.

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सीबीआई की छापेमारी को राजनीति से प्रेरित बताया

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने सीबीआई की छापेमारी को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि दुर्ग जिले के भिलाई शहर में उनके आवास पर छापेमारी पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है. उन्होंने कहा कि 30 मार्च को प्रधानमंत्री आने वाले हैं, उनके भाषण के कंटेंट बनाने के लिए यह छापा डाला गया है. इसके अलावा और कोई कारण नहीं है.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – पूर्व भाग्य विधाताओं के कुकर्मों ने बिगाड़ा छत्तीसगढ़ का भाग्य

 

 










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments