महाराष्ट्र में ईद से पहले मस्जिद पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

महाराष्ट्र में ईद से पहले मस्जिद पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

महाराष्ट्र  : महाराष्ट्र के बीड जिले में एक मस्जिद में ब्लास्ट की घटना हुई है. यह घटना ईद के ठीक एक दिन पहले हुई है जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है.टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक यह ब्लास्ट जिलेटिन स्टिक से हुआ है. इसकी पुष्टि अधिकारियों ने की है. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति पीछे के रास्ते से मस्जिद में घुसा और उसने मस्जिद में जिलेटिन की स्टिक प्लांट कर दी जिसके बाद ब्लास्ट हुआ. ब्लास्ट से मस्जिद का अंदरूनी हिस्सा तहस-नहस हो गया है.

गांव में बड़ी संख्या में तैनात है पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने तालावाड़ा पुलिस को सुबह 4 बजे सूचित किया. सूचना मिलने पर बीड के एसपी नवनीत कनवत और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया. कानून-व्यवस्था की स्थिति ना बिगड़े इसको लेकर गांव में सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – पूर्व भाग्य विधाताओं के कुकर्मों ने बिगाड़ा छत्तीसगढ़ का भाग्य

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक यह ब्लास्टअर्धा मसला गांव में रात के 2.30 बजे हुआ है. एसपी नवनीत कनवत ने बताया, ''हम घटना से जुड़ी परिस्थितियों की विस्तार से जांच कर रहे हैं. जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.'' घटना की जानकारी मिलने पर बॉम्ब डिटेकशन एंड डिस्पोजल स्क्वाड, फॉरेंसिक साइंस की टीम को बुलाया गया ताकि वे सबूत इकट्ठे कर सकें.

ईद से पहले हुई इस घटना से लोगों में खासी नाराजगी है. ऐसे में पुलिस-प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें और किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें. एसपी ने कहा, "हम लोगों से अपील करते हैं कि वे शांति बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें. सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी.'' मामले में पुलिस की जांच चल रही है.

ये भी पढ़े :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिलासपुर में हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments