DURG NEWS: पुरानी रंजिश के चलते चाकू मारकर बेरहमी से हत्या 

DURG NEWS: पुरानी रंजिश के चलते चाकू मारकर बेरहमी से हत्या 

 दुर्ग  :  छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र में हुए हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुरानी रंजिश के चलते अवतार मरकाम की चाकू मार बेरहमी से हत्या कर दी गई थी.पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य आरोपी व साजिशकर्ता दीपक ठाकुर अब भी फरार है.

पुलिस को 29 मार्च की रात 10 बजे अवतार मरकाम की हत्या की सूचना मिली थी. जांच में सामने आया कि सोना उर्फ आकाश मजूमदार ने अवतार को शराब पिलाने के बहाने दुर्ग बायपास रोड स्थित इंदर ढाबा बुलाया था. वहां पहले से मौजूद दीपक ठाकुर, मुकेश चौहान उर्फ चीरा, अमन साहू उर्फ मशान और होरीलाल पटेल उर्फ बाती ने अवतार पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद फरार हो गए.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – बाबा वक्त मौन रहने का नही,बोलने का है 

गिरफ्तार हुए चारों आरोपी पहले भी कई संगीन वारदातों में शामिल रह चुके हैं. इन पर मारपीट, आर्म्स एक्ट, लूट और अन्य संगीन अपराधों के केस दर्ज हैं.

कंबल में मिली महिला की लाश

वहीं, सूरजपुर जिले में कोयला खदान के पास मिली महिला की लाश मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी और मृतका पिछले काफी समय से लिविंग रिलेशनशिप में रह रहे थे जबकि आरोपी का भाई और मां मृतका की लाश को ठिकाने लगाने में सहयोगी बताई जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, दो दिन पहले सूरजपुर के भटगांव स्थित कोयला खदान के पोखरी में महिला की लाश मिली थी. यह पूरा मामला प्रतापपुर थाना क्षेत्र के ख़ोरमा गांव का है.

ये भी पढ़े : म्यांमार में भूकंप का तांडव !दहशत के साये में जिंदगी, 35 लाख लोग हुए बेघर

 










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments