रायपुर में चेट्रीचंड्र पर्व पर भगवान झूलेलाल की 1075वीं जयंती धूमधाम से मना

रायपुर में चेट्रीचंड्र पर्व पर भगवान झूलेलाल की 1075वीं जयंती धूमधाम से मना

रायपुर :  रायपुर में रविवार को सिंधी समाज ने चेट्रीचंड्र पर्व पर भगवान झूलेलाल की 1075वीं जयंती धूमधाम से मना रहा है। इस अवसर पर पूज्य सिंधी पंचायत और सिंधी कौंसिल ऑफ़ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई के विभिन्न कार्यक्रम हुए। शहर की सड़कों में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा से पहले भगवान झूलेलाल का अभिषेक और पूजा-अर्चना की गई। शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए जयस्तंभ चौक पहुंची। शोभायात्रा में बैंड-बाजों की धुन पर महिलाएं और पुरुष भगवान झूलेलाल के भजनों पर झूमते नजर आए। युवा ढोल की थाप पर डांस करते रहे। शोभायात्रा में भगवान झूलेलाल का सुंदर रथ सजाया गया। शहर के प्रमुख मार्गों पर विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – बाबा वक्त मौन रहने का नही,बोलने का है 

भगवान झूलेलाल की महाआरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में सिंधी समाज के हर आयु वर्ग के लोग शामिल हुए। बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष और बच्चे उपस्थित रहे। सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने बताया कि, भाग्यश्री के साथ मुंबई से ऑर्केस्ट्रा टीम और डांस ग्रुप के साथ सिंधी गायक भी अपनी शानदार प्रस्तुति दी। एंकर और गायक महेश मोटलानी के साथ शानदार आतिशबाजी और गणेश वंदना भी आयोजन किया गया। साथ में दिल्ली से डांस ग्रुप ने अपनी प्रस्तुति दी। आयोजन समिति के चेयरमैन संजय रहेजा, विक्की लोहाना, सुनील कुकरेजा, धनेश मटलानी, चंदन जैसिंघ, तेजकुमार बजाज, निलेश तारवानी, विशाल नारंग, डॉ एन डी गजवानी, मनीष तलरेजा, कमल विधवानी, राजीव जसवानी, दीपक रामनानी, जितेंद्र मलघानी, नितिन कृष्णानी और चंदर देवानी की सक्रिय भागीदारी है।

ये भी पढ़े : हाथी पर बैठा बच्चा अब मुख्यमंत्री है,रील टू रियल वीडियो में समझें पूरी कहानी







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments