IFS अधिकारी निधि तिवारी बनीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की PS…

IFS अधिकारी निधि तिवारी बनीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की PS…

नई दिल्ली :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निजी सचिव के रूप में आईएफएस अधिकारी निधि तिवारी की नियुक्ति से यह साफ है कि 2014 बैच के अधिकारियों का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है। निधि तिवारी को 29 मार्च 2025 को कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने पीएमओ में निजी सचिव के तौर पर मंजूरी दी। निधि तिवारी 2014 बैच की भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी हैं। वर्तमान में वह प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में उप सचिव के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने 96वीं रैंक के साथ UPSC परीक्षा पास की थी और वाराणसी के महमूरगंज की निवासी हैं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – बाबा वक्त मौन रहने का नही,बोलने का है 

निधि तिवारी पहले विदेश मंत्रालय (MEA) में निरस्त्रीकरण और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के विभाग में कार्यरत थीं। इस विभाग में वह राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल को रिपोर्ट करती थीं। निधि तिवारी नवंबर 2022 से प्रधानमंत्री कार्यालय में अवर सचिव के रूप में कार्यरत थीं, और जनवरी 2023 से वह डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर थीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निजी सचिव बनने से पहले उन्होंने पीएमओ में तीन साल से अधिक समय तक सेवा की है। निधि तिवारी के आने से प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों का समन्वयन, बैठकों का आयोजन और मंत्रालयों के कामकाज में तालमेल स्थापित करने की जिम्मेदारी होगी।

निधि तिवारी को मैट्रिक्स स्तर 12 के तहत वेतन मिलेगा। पीएमओ में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी, जिसमें सरकारी विभागों के साथ तालमेल और प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक आयोजित करना शामिल होगा। 2014 बैच के अधिकारियों ने कई महत्वपूर्ण पदों पर आकर प्रशासनिक व्यवस्था में नया आयाम स्थापित किया है। निधि तिवारी के साथ-साथ पवन यादव, जो कि अमित शाह के निजी सचिव (PS) बने हैं, इस बैच की सफलता को और भी महत्वपूर्ण बना रहे हैं।

ये भी पढ़े : भिलाई सेक्टर-9 चौक पर विशाल भगवा ध्वज की स्थापना

 







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments