अनंत अंबानी जामनगर से द्वारका तक कर रहे पदयात्रा,हर रोज चलते हैं इतने किलोमीटर, बताई क्या है वजह

अनंत अंबानी जामनगर से द्वारका तक कर रहे पदयात्रा,हर रोज चलते हैं इतने किलोमीटर, बताई क्या है वजह

नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी इन दिनों भगवान द्वारकाधीश के दर्शन के लिए पदयात्रा कर रहे हैं। उन्होंने 140 किलोमीटर लंबी यात्रा की शुरुआत की है और आज इसका पांचवां दिन है।अनंत अंबानी ने यह तय किया है कि वह 9 अप्रैल को द्वारका पहुंचकर भगवान द्वारकाधीश के दर्शन कर अपना जन्मदिन मनाएंगे।

रात में हो रही है यात्रा

अनंत अंबानी अपनी पदयात्रा के दौरान कड़ी सुरक्षा के घेरे में हैं और अधिकतर यात्रा रात के समय कर रहे हैं। अंबानी परिवार की भगवान द्वारकाधीश में गहरी आस्था है और वे समय-समय पर उनके दर्शन के लिए जाते रहते हैं। सोशल मीडिया पर अनंत अंबानी की इस यात्रा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे पूरी श्रद्धा के साथ भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में अनंत अंबानी को हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए भी देखा जा सकता है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – नियती बदल ली आपनें अपनी,नीयत बदल के 

अनंत अंबानी ने साझा किए विचार

पदयात्रा के संदर्भ में अनंत अंबानी ने कहा, “हमारी यह यात्रा जामनगर स्थित हमारे घर से द्वारका तक है और इसे पूरा करने में कुछ और दिन लग सकते हैं। यह यात्रा बीते पांच दिनों से जारी है और हम जल्द ही भगवान द्वारकाधीश के दर्शन करेंगे। मुझे विश्वास है कि भगवान हमें आशीर्वाद देंगे। मैं सभी युवाओं से यह कहना चाहूंगा कि वे भगवान द्वारकाधीश में आस्था रखें और किसी भी कार्य की शुरुआत करने से पहले उन्हें याद करें। जब भगवान का आशीर्वाद हमारे साथ होता है, तो कोई भी कार्य बिना किसी बाधा के पूरा हो जाता है। भगवान की उपस्थिति में चिंता की कोई आवश्यकता नहीं होती।” अनंत अंबानी की इस धार्मिक यात्रा को लेकर लोगों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है। उनकी आस्था और भक्ति की यह पहल सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बनी हुई है।

ये भी पढ़े : भारतीय प्रशासनिक सेवा के ऐसे पांच आईएएस जो नौकरी छोड़कर बने सीएम -मंत्री









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments