किसानों को मिली राहत, मंत्री केदार कश्यप के निर्देश पर छोड़ा गया नहर में पानी

किसानों को मिली राहत, मंत्री केदार कश्यप के निर्देश पर छोड़ा गया नहर में पानी

 

जगदलपुर / नारायणपुर/दंतेवाड़ा  :  छत्तीसगढ़ में बस्तर के किसानों की समस्याओं को देखते हुए जल संसाधन  मंत्री केदार कश्यप के निर्देश पर किसानों के हित में पानी छोड़ा गया। गौरतलब है कि फसलों की सिंचाई को लेकर परेशान किसान इंद्रावती नदी से पानी की मांग को लेकर लगातार पिछले एक महीने से आंदोलन कर रहे थे।

इंद्रावती बचाओ संघर्ष समिति के किसानों ने मंत्री केदार कश्यप से पानी की समस्या दूर करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा था। इसके साथ ही खण्डसरा, नहरनी, केशरापाल, कुम्हली, फ़ाफनी, मूरकुची, बेसोली, बाकेल, सोरगांव, भानपुरी, फरसागुडा के किसानों ने सिंचाई के लिये पानी कि मांग की। 

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – नियती बदल ली आपनें अपनी,नीयत बदल के 

जिस पर विभागीय मंत्री केदार कश्यप के निर्देश पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा भौतिक सत्यापन के पश्चात आज दिनांक 1 अप्रैल 2025 को कोसार्टेडा जलाशय से रबी सिंचाई हेतु तीसरी बार जलाशय से 6.00 क्यूमेक जल नहरों के माध्यम से छोड़ा गया। कुल 10 mcm पानी सिंचाई हेतु बांध से विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा जिस पर किसानों द्वारा मंत्री दार कश्यप को धन्यवाद देते हुए नवीन जलाशयों के अविलंब निर्माण की मांग की गई है।

जिसे लेकर मंत्री केदार कश्यप ने कहा की विष्णुदेव साय सरकार की पहली प्राथमिकता में प्रदेश के किसान हैं। किसानों को सिंचाई के लिये पानी मिल रहा है। किसानों की मांग पूरी होने से उन्हें राहत मिलेगी और उनकी फसलों को पानी मिलेगा। नहर में पानी छोड़ने से किसानों की सिंचाई की समस्या हल होगी।

ये भी पढ़े : भीम आर्मी ने पंडरी थाना का किया घेराव,पुलिस पर मारपीट का आरोप









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments