आईपीएल मैच का कमाल चारामा के सट्टेबाज मालामाल,पुलिस मौन,क्या है राज ?

आईपीएल मैच का कमाल चारामा के सट्टेबाज मालामाल,पुलिस मौन,क्या है राज ?

कांकेर  : कुछ दिनों से इंडियन प्रीमियर लीग के क्रिकेट मैच की शुरुवात हो चुकी है । जिसके बाद से ही नगर के क्रिकेट सट्टेबाजों का एक बार फिर से बोलबाला शुरु हो गया है । सूत्रों से खबर मिल रही है कि आईपीएल के मैच के दौरान खेल के एक एक मूवमेंट पर बड़े बड़े दांव लगने लगे हैं । आईपीएल मैच के शुरु होते ही क्रिकेट के धुरंधर सट्टेबाज आनलाइन चलने वाले इस गेम में सक्रिय हो चुके हैं । आईपीएल मैच के शुरुवात होने से पहले ही सट्टेबाज क्रिकेट के सभी शौकिनों को आनलाइन आईडी भेजने का काम करते हैं । जिसके बाद इसी आईडी के माध्यम से सटोरिए अपने ग्राहकों से मोटे रुपए पैसों का लेन देन करके उन्हें क्रिकेट सट्टे के जाल में बुरी तरह से फंसाकर पैसा कमाते हैं ।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – नियती बदल ली आपनें अपनी,नीयत बदल के 

नगर मे पुलिस-प्रशासन आईपीएल सट्टा पर कार्यवाही करने के नाम पर मौन दिखाई दे रही है । सट्टेबाजों को पकड़ने और उनके उपर कार्यवाही के लिए पुलिस अभी तक कोई ठोस रणनीति नही बना पाई है । जिसके चलते आईपीएल क्रिकेट के सट्टेबाज बिना रोक टोक के बेतहाशा कमाई करते हुए चांदी काट रहे हैं । क्रिकेट सट्टेबाजी के ही कारण दिनों दिन शहर का माहौल भी दूषित होता जा रहा है । पुलिस की गिरफ्त से बचने क्रिकेट सट्टे का कारोबार समय के साथ-साथ हाइटेक होता जा रहा है । जिसके कारण पुलिस के अधिकारियों की टेंशन भी लगातार बढ़ती ही जा रही है । हर एक रन और हर एक गेंद पर मनमाने तरीके से दांव लग रहे हैं । युवापीढ़ी क्रिकेट सट्टेबाजों के चंगुल में फँसकर बर्बाद होते जा रहे हैं । जिसके कारण कुछ लोग अपने निजी शौक व घर परिवार की अन्य जरूरतों को पुरा करने के लिए बड़ी बड़ी चोरियों को अंजाम देने में लगे हुए हैं । हालांकि कई बार पुलिस के भी इन सट्टेबाजों से मिलीभगत होने के आरोप लगते रहे हैं । पहले हजारों में चलने वाला यह अवैध कारोबार अब लाखों और करोड़ों में पहुंच गया है,आने वाली युवा पीढ़ी का भविष्य लगातार खतरे में पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है । इस आईपीएल सट्टा कारोबार पर समय रहते प्रभावी रुप से रोक लगाने की आवश्यकता है,अन्यथा भविष्य में इस तरह के अवैध कारोबारों पर नियंत्रण कर पाना और भी मुश्किल हो जाएगा ।

ये भी पढ़े  : अग्निवीर भर्ती के लिए 10 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments