देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली ये सस्ती बाइक माइलेज में निकली अव्वल

देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली ये सस्ती बाइक माइलेज में निकली अव्वल

अगर  आपका बजट कम है तो आपके लिए शाइन 100 अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है । इस बाइक की एक्स - शोरूम कीमत 66,900 रुपये है । हीरो स्प्लेंडर प्लस को कड़ी टक्कर देने के लिए इस बाइक को बाजार में उतारा गया था । माइलेज के लिहाज से यह बाइक एक अच्छा ऑप्शन है ।

फुल टैंक में 585 km चलेगी

ARAI के मुताबिक होंडा शाइन 100 एक लीटर में 55km का माइलेज ऑफर करती है, वहीं इस बाइक में 9 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। अब अगर आप एक बार में टैंक फुल कर लेते हैं तो 55X9 = 585km का माइलेज आपको मिलेगा।डेली यूज़ के लिए यह एक किफायती बाइक साबित हो सकती है। अब जानते हैं इसके इंजन और फीचर्स के बारे में…

इंजन और फीचर्स

होंडा शाइन 100 में 98.98 cc का 4 स्ट्रोक, SI इंजन लगा है जो 7.28 bhpकी पावर और 8.05 Nm काटॉर्क देता है।यह इंजन 4 स्पीड गियर बॉक्ससे लैस है।इंजन स्मूथ है और अच्छी माइलेज ऑफर करता है।आपको बतादें कि स्प्लेंडर में दिया गया इंजन भी लगभग यही पावर जनरेट करता है। डेली यूज़ के लिए यह एक अच्छा इंजन है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – नियती बदल ली आपनें अपनी,नीयत बदल के 

होंडानेशाइन 100 काडिजा इन बेहद सिंपल रखा है लेकिन ग्राफिक्स की मदद से यह थोड़ी बेहतर नज़र आती है।यूथ कोशा इन उतना आकर्षित नहीं करती जितना ये फैमिली मैन को करतीहै। एंट्रीलेवलसेगमेंटमें Honda Shine 100 अकेलीऐसीबाइकहैजिसकावजह 99 किलोग्रामहै जबकिस्प्लेंडरप्लसकावजन 112 किलोग्रामहै। कम वजन होने की वजह से शाइन को हैवी ट्रैफिक में भी आसानी से चला सकते हैं।इसे हैंडल करना भी आसान है।

बेसिक डिजाइन, औसत फीचर्स

Honda Shine 100 का डिजाइन बहुत ही बेसिक है। इसमें बहुत पुराने स्टाइल वाले ग्राफिक्स दिए गये हैं। इसके फ्रंट में और रियर में ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है। इस बाइक में अब डिस्क ब्रेक की जरूरत है। हीरोस्प्लेंडर प्लस से इसका मुकबला जरूर है पर शाइन के लिए बेहद मुश्किल है इस बाइक को पछाड़ना। उम्मीद हैभविष्य में ऐसा हो।

ये भी पढ़े : IPL 2025 : अपने ही घर में हारी लखनऊ,पंजाब किंग्स ने एकतरफा अंदाज में जीता मुकाबला









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments