गरियाबंद: घर में घुसा तेंदुआ, ग्रामीणों में दहशत,एक ग्रामीण के ऊपर हमला, ग्रामीण घायल,घायल ग्रामीण का नाम थान सिंग भुंजिया बताया जा रहा है। मामला गरियाबंद जिले के छुरा क्षेत्र अंतर्गत पंनडरीपानी गांव का है, वन विभाग को खबर लगते ही घटना स्थल के लिए रवाना, हेमनारायण भुंजिया के घर में अभी घुसा है तेंदुआ, ग्रामीणों में दहशत, घर वाले बाहर निकलकर दुसरे के घर पर।



Comments