• Thursday , Apr 10 , 2025
छुरा में सनसनी: ऑटो सेंटर के अंदर मिली युवक की लाश

छुरा में सनसनी: ऑटो सेंटर के अंदर मिली युवक की लाश

 गरियाबंद : गरियाबंद जिले के छुरा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह सनसनी फैल गई, जब मुंडागांव चौक स्थित एक ऑटो सेंटर के अंदर युवक की लाश संदिग्ध हालत में पाई गई. मृतक की पहचान कुंज बिहारी साहू के रूप में हुई, जो इसी दुकान का संचालक था.

सस्पेंस से भरा सीन

सुबह जब सहकर्मियों ने दुकान का शटर खोला, तो अंदर का नज़ारा चौंकाने वाला था. कुंज बिहारी गाड़ी और औजारों के बीच पड़ा था. गले में रस्सी का टूटा हिस्सा था, जबकि दूसरा सिरा पंखे से लटका मिला. यह दृश्य हत्या और आत्महत्या, दोनों ही संभावनाओं की ओर इशारा कर रहा है.

 ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – नियती बदल ली आपनें अपनी,नीयत बदल के 

पुलिस की देरी पर गुस्सा

घटना की सूचना के बावजूद पुलिस देरी से पहुंची, जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी है. मृतक खरखरा का रहने वाला था और ससुराल करकारा में थी, जहां उसका आना-जाना था. पुलिस फिलहाल सभी एंगल से जांच कर रही है. हालांकि सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह आत्महत्या है, या फिर किसी गहरी साजिश की परतें खुलने वाली हैं? पुलिस की जांच से ही अब राज़ खुलने की उम्मीद है.

ये भी पढ़े : सभी दलों ने कसी कमर : लोकसभा में आज पेश होगा वक्फ संशोधन विधेयक






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments