महादेव बेटिंग एप मामलें में पूर्व CM बघेल को तलब कर सकती है CBI

महादेव बेटिंग एप मामलें में पूर्व CM बघेल को तलब कर सकती है CBI

रायपुर :  केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने महादेव बेटिंग एप मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आरोपी बनाया है. इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें भूपेश बघेल छठवें आरोपी के रूप में नामित हैं. कुल 21 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, जिनमें महादेव एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल भी शामिल हैं. CBI की एफआईआर में रवि उप्पल, सौरभ चंद्राकर, असीम दास, सतीश चंद्राकर, चंद्रभूषण वर्मा और भीम सिंह को भी आरोपी बनाया गया है. एफआईआर में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आरोपी नंबर 6 के रूप में नामित किया गया है. संभावना जताई जा रही है कि CBI जल्द ही उनसे पूछताछ कर सकती है.

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर आरोप है कि उन्होंने महादेव बेटिंग एप के प्रमोटरों से करीबी संबंध रखे और उन्हें संरक्षण दिया. CBI इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की भूमिका की भी पड़ताल कर रही है. इस मामले के सामने आने के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मच गई है, और विपक्ष ने निष्पक्ष जांच की मांग की है.

 ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – नियती बदल ली आपनें अपनी,नीयत बदल के 

इस मामले की शुरुआत में आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की रिपोर्ट के आधार पर एफआईआर दर्ज की थी. बाद में राज्य सरकार ने इस केस को CBI को सौंप दिया, ताकि जांच को व्यापक स्तर पर किया जा सके और इसमें शामिल वरिष्ठ अधिकारियों और अन्य आरोपियों की भूमिका स्पष्ट हो सके.

इन लोगों के नाम शामिल - 1. भूपेश बघेल 2. सौरभ चंद्राकर 3. रवि उप्पल 4. असीम दास 5. सतीश चद्राकर 6. चंद्रभूषण वर्मा 7. भीम सिंह 8. नीतिश दीवान 9. अनिल कुमार अग्रवाल उर्फअतुल अग्रवाल 10. विकास छापरिया 11. रोहित गुलाटी 12. विशाल आहुजा 13. धीरज आहुजा14. अनिल दम्मानी 15. सुनील दम्मानी 16. यादव 17. हरीशंकर तिबरवाल 8. सुरेंद्र बागड़ी 19. सूरज चोखानी 20. शुभम सोनी

बीजेपी नेता का ट्वीट - अब तो जेल में जाना पड़ेगा...

जेल की रोटी खाना पड़ेगा.....

पार्टी ने"जालंधर" जाने बैग पैक करवाया,

कर्मों ने "जेल अंदर" जाने का रास्ता बनाया..!

("महादेव" की कृपा से इन कविताओं का छत्तीसगढ़ के घटनाक्रम से कोई संबंध नहीं है।)

 

ये भी पढ़े  : भक्त माता कर्मा जयंती पर घोटवानी में भव्य समारोह, विधायक ईश्वर साहू बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments