परमेश्वर राजपूत,गरियाबंद :बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव के माता जी आसीन बाई ध्रुव का स्वर्गवास हो जाने के बाद कल दशागात्र कार्यक्रम उनके गृह ग्राम खैरवारी,सुहेला, बलौदा बाजार में रखा गया था। जहां बड़ी संख्या में बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र देवभोग , मैनपुर, गरियाबंद, छुरा,रसेला,कोठीगांव,हीराबतर एवं राजधानी रायपुर से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नितिन शैलेष त्रिवेदी पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष,पाली तानाखार विधायक तुलेश्वर मरकाम, पूर्व उप मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव सहित छत्तीसगढ़ भर के कांग्रेस नेताओं सहित अन्य लोग एवं बड़ी संख्या ग्रामीण जन पहुंचे। जहां स्वर्गीय आसीन बाई ध्रुव को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन कर आत्मशांति की प्रार्थना की।
वहीं मातृशोक में डूबे विधायक जनक ध्रुव ने कहा कि मां मेरे लिए पूजनीय रही और मेरे मार्गदर्शक और गुरु के रूप में हमेशा साथ रहे, और उनके चले जाने से मुझे अपूर्णनीय क्षति हुई जो मेरे जीवन में कभी पुरा नही हो पायेगा। मेरे माता जी मुझे एक विधायक के रूप में लगभग एक वर्ष ही देख साथ रह पाई और वे दुनिया से अलविदा हो गई जिसका मुझे काफी दुःख हुआ कहते हुए माता जी को याद करते हुए नम आंखों से दशगात्र के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित किए।