परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा : बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव आज अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों के दौरे पर रहेंगे। सबसे पहले वे ग्राम परसापानी पहुंचेंगे जहां नवरात्र कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिसके बाद वे पलेमा पहुंच लोगों से भेंट मुलाकात करेंगे तत्पश्चात ग्राम दादर गांव नया पहुंच नवरात्र कार्यक्रम में शामिल होंने के पश्चात ग्राम कोड़ामाल पहुंच लोगों से भेंट मुलाकात करेंगे। वहीं ग्राम कुड़ेरादादर पहुंच कर एक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात ग्राम हीराबतर के लिए रवाना होंगे जहां पहुंच लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। तत्पश्चात वे सेम्हरा के लिए रवाना होकर वहां नवरात्र कार्यक्रम में शामिल होंगे, वहां से अपने निज निवास मैनपुर नहानबिरी पैरी सदन के प्रस्थान करेंगे।
Comments