बिहार : अनुशासनिक पार्टी कही जाने वाली कांग्रेस के बिहार प्रदेश कार्यालय में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अनुशासन की धज्जी उड़ाकर रख दी। राहुल गांधी के सामने और फिर बाहर में जमकर मारपीट हुई।रिगा के पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह के कट्टर समर्थक रवि रंजन भारद्वाज उर्फ़ नेता जी की जमकर पिटाई की।
ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी –बहुमत को तरसाना है,लड़ाकर उन्हें सत्ता पाना हैं
राहुल गांधी के सामने इस वजह से हुआ हंगामा
घटना के संबंध में कार्यकर्ताओं का कहना है कि कार्यक्रम शुरू हो चुका था। राहुल गांधी संबोधन कर रहे थे। तभी अखिलेश सिंह और उनके समर्थक आकर खड़े होगये। टुन्ना सिंह ने कहा कि आपलोग साइड हो जाईये। इसी बात पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह के कट्टर समर्थक रवि रंजन भारद्वाज उर्फ़ नेता ने आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए उनपर तंज कसा। इसी बात को लेकर दोनों में वहीं झड़प हो गई। मामला बिगड़ता देख अखिलेश सिंह सदाकत आश्रम से बाहर निकलने लगे। बाहर निकलने के दौरान दोनों तरफ से कार्यकर्ता फिर नारेबाजी करने लगे। इसी बात को लेकर एक बार फिर दोनों तरफ से झड़प हो गई और फिर वहां मौजूद अन्य कार्यकर्ताओं ने रवि रंजन भारद्वाज उर्फ़ नेता जी को पीट दिया।
अखिलेश का ख़ास शख्स मार खाता रहा और वह देखते रहे
टुन्ना सिंह ने रवि रंजन भारद्वाज को पटककर लात-घूंसे से पीटने लगे। स्थिति यह हो गई कि अखिलेश सिंह के सामने रवि रंजन भारद्वाज अपनी जान बचाने के लिए भागता रहा और टुन्ना सिंह खदेड़कर उसे पीटते रहे। फिर अखिलेश सिंह भी चुपचाप वहां से निकल गये। आश्चर्य की बात यह है कि यह मारपीट पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह के सामने होते रहा और अखिलेश सिंह देखते हुए आगे बढ़ गये। बाहर हंगामा होता देख राहुल गांधी ने भी अपनी बैठक को 20 मिनट में ही खत्म कर एयरपोर्ट के लिए निकल गए।
ये भी पढ़े : मुस्कान निकली प्रेग्नेंट, पति सौरभ की हत्या मामले में जेल में है बंद
Comments