गीदम-जगदलपुर मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा, घायलों की जिला पंचायत अध्यक्ष  मदद कर अस्पताल पहुँचाया

गीदम-जगदलपुर मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा, घायलों की जिला पंचायत अध्यक्ष मदद कर अस्पताल पहुँचाया

दंतेवाड़ा गीदम-जगदलपुर मुख्य मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में घायलों के  पैरों में गंभीर चोटें आई हैं, जिसमें  घायलों की हड्डियाँ टूटने की पुष्टि हुई है। 

जगदलपुर से  दंतेवाड़ा की तरफ लौट रहे  जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी  मौके पर पहुंचे और मानवीय संवेदनाएं दिखाते हुए अपनी निजी गाड़ी से घायलों को तुरंत गीदम अस्पताल पहुँचाया। उनकी इस तत्परता और संवेदनशीलता के कारण घायलों को समय पर इलाज मिल सका।

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी –बहुमत को तरसाना है,लड़ाकर उन्हें सत्ता पाना हैं 

इस दौरान भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य  सुमित भदौरिया एवं कुआकोंडा जनपद अध्यक्ष सुकालू मुड़ामी भी मौके पर श्री मुड़ामी के साथ वाहन में  मौजूद रहे। उन्होंने भी राहत और बचाव कार्य में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई। सभी जनप्रतिनिधियों ने मिलकर यह सुनिश्चित किया कि घायलों को तुरंत प्राथमिक उपचार मिले और आगे के इलाज के लिए अस्पताल प्रबंधन को भी सतर्क किया गया।

स्थानीय लोगों के अनुसार, सड़क पर तेज रफ्तार और असंतुलित बाइक चलाने के कारण यह हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सड़क किनारे खड़े एक वाहन से टकरा गई, जिससे सवार दूर जा गिरे और उनके पैरों में गंभीर चोटें आईं।

अस्पताल सूत्रों के अनुसार, घायलों की हालत फिलहाल स्थिर है, लेकिन उन्हें बेहतर इलाज के लिए आगे रेफर किए जाने की संभावना जताई जा रही है।

ये भी पढ़े : हैवान बना पति, पत्नी का गला घोंटकर उतारा मौत के घाट






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments