राहुल गांधी के कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए बिहार कांग्रेस के नेताओं ने खूब खेला खेल 

राहुल गांधी के कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए बिहार कांग्रेस के नेताओं ने खूब खेला खेल 

बिहार :   कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे हैं। राहुल गांधी के कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए बिहार कांग्रेस के नेताओं ने खूब खेल खेला है।इसका खुलासा राहुल के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे नोनिया समाज के लोगों ने कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि झांसा देकर उन्हें पटना बुला लिया गया, जबकि उन्हें इस कार्यक्रम से कोई लेने देना नहीं है।

दरअसल, बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट करने में लग गई है। नीतीश सरकार के खिलाफ लोगों को गोलबंद करने के लिए कांग्रेस ने बिहार में पलायन रोको- नौकरी दो पदयात्रा की शुरुआत की है। इस पदयात्रा में शामिल होने के लिए राहुल गांधी बिहार पहुंचे। बेगूसराय में पदयात्रा में शामिल होने के बाद राहुल पटना लौट आए, जहां उन्होंने संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित किया।

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी –बहुमत को तरसाना है,लड़ाकर उन्हें सत्ता पाना हैं 

इस कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए बिहार कांग्रेस के नेताओं ने बड़ा खेल किया। राज्य के अलग-अलग हिस्से से नोनिया समाज के लोगों को यह कहकर बुलाया गया था कि पटना में नमक सत्याग्रह की 95वीं बरसी में शामिल होना है। बड़ी संख्या में नोनिया समाज के लोग पूरे राज्य से पटना पहुंच गए और कार्यक्रम में शामिल हुए लेकिन जब उन्होंने पाया कि उनके साथ धोखा किया गया है तो उन्होंने कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया।

नोनिया समाज के नेता ने बिहार कांग्रेस की पोल खोलते हुए कहा कि हम लोगों को झूठ बोलकर बुला लिया है। नोनिया समाज को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में यह कहकर बुलाया गया कि 95वां नमक सत्याग्रह मनाया जाएगा लेकिन यहां संविधान सुरक्षा सम्मेलन मनाया जा रहा है। संविधान से हमलोगों को क्या लेना देना है। नमक सत्याग्रह आंदोलन के लिए हमलोगों का यहां जुटान हुआ है। संविदान सुरक्षा सम्मेलन से नोनिया समाज का कोई लेना देना नहीं है।

नोनिया समाज के लोगों ने कहा कि हमलोगों को बरगलाया गया है। हम लोगों को बताया गया कुछ और कार्यक्रम कुछ और हो रहा है। हम लोगों को बोला कि नमक सत्याग्रह का 95वां वर्षगांठ है, इसमें पटना चलना है लेकिन पटना पहुंचे तो यहां कार्यक्रम कुछ और ही चल रहा है। पूरे बिहार से नोनिया समाज को झूठ बोलकर कार्यक्रम में बुला लिया। जो चीज के लिए हम लोगों को बुलाया गया, यहां उसका कोई जिक्र ही नहीं है। मंच पर न पोस्टर लगाया है और ना ही फोटो।

ये भी पढ़े :भाजपा जिला कार्यालय बेमेतरा में धूमधाम से मनाया गया भाजपा स्थापना दिवस

 

 









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments