छुरा नगर में सुशासन तिहार का  हुआ आयोजन

छुरा नगर में सुशासन तिहार का  हुआ आयोजन

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा  :  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय  छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी निर्देशानुसार सुशासन तिहार-2025 समस्त नगरीय निकायों में तीन चरणों में संचालित करने का निर्णय लिया गया है। जिसके तारतम्य में प्रथम चरण में नगर पंचायत छुरा 08 अप्रैल को  शीतला मंदिर प्रांगण में शिविर लगाकर आम जनता से समाधान पेटी एवं ऑनलाईन के माध्यम से आवेदन प्राप्त किया गया। उक्त शिविर 11 अप्रैल तक चलेगी । शिविर में आवेदन देने हेतु लोगों की भीड़ उमड़ रही है आज कुल 424 प्राप्त हुए जिसमें 422 माँग एवं 02 आवेदन शिकायत के प्राप्त हुए। जिसमें पट्टा , भूमिहीन योजना, आवास योजना, उज्ज्वला योजना के आवेदन मिल रहे हैं।कार्यक्रम में अध्यक्ष  लुकेश्वरी थानसिंह, उपाध्यक्ष समीम खान,सभापति बलराज पटेल, भोलेशंकर जायसवाल ,रजनी लहरे, पार्षद यामीन खान, संतानु देवांगन, रामजी दीवान, पंचराम टंडन, गरिमा ध्रुव,सलीम मेमन, मुख्य नगर पालिका अधिकारी लालसिंह मरकाम, लेखापाल जितेंद्र पाटकर,केशियर वीरेंद्र ठाकुर, स राजस्व निरीक्षण रामाधार यादव, धनेश्वर नाग,मनोज दुबे, मिथलेश सिन्हा,दीपक साहू,वीरेंद्र साहू,शोएब , कमलेश्वर सिन्हा,मेघराज यादव,चम्पेश्वर गिरी गोस्वामी,शीतल ध्रुव, पुनीत ठाकुर एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments