कोरबा : भिलाई बाजार ग्राम पंचायत मौहाडिह ( बिजलीपारा) के द्वारा राज्य शासन के दिशा निर्देशों के रूप में सुशासन त्योहार 2025 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 7 में इस अवसर पर पंच विजय राठौर स्वयं मौजूद रहे और नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना हुआ संबंधित विभाग को तत्पर निराकरण के निर्देश दिया राज्य शासन द्वारा जारी परिचय पत्र हर विभाग के जानकारी अनुसार समाधान समय पर मिल सके
Comments