दलित छात्रा से भेदभाव का मामला!पीरियड्स आने पर दलित छात्रा को क्लास से निकाला बाहर

दलित छात्रा से भेदभाव का मामला!पीरियड्स आने पर दलित छात्रा को क्लास से निकाला बाहर

कोयंबटूर  : तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक निजी स्कूल में दलित छात्रा से भेदभाव का मामला सामने आया है। स्कूल की आठवीं कक्षा की छात्रा को कक्षा से बाहर सीढ़ियों पर परीक्षा देने को मजबूर किया गया, क्योंकि वह पहली बार माहवारी या मासिक धर्म (Periods) से गुजर रही थी।इस घटना के बाद प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया गया है। स्कूल परिसर की सीढ़ियों पर परीक्षा देती छात्रा का वीडियो बुधवार को प्रसारित होने के बाद, पोलाची की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सृष्टि सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मामले की जांच की है। 

ये भी पढ़े : बस से उतरवा दिए गए भगवा झंडे, भड़की बीजेपी,पूछा-क्या कोलकाता सीरिया बन गया है ?

शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने स्कूल प्रबंधन से मांगा जवाब
इस बीच, वायरल वीडियो के बाद स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने जिले के पोलाची के सेंगुट्टईपलायम स्थित स्कूल के प्रबंधन से स्पष्टीकरण मांगा है। स्कूल शिक्षा मंत्री अंबिल महेश पोय्यामोझी ने बताया, स्कूल के खिलाफ विभागीय जांच की गई है। प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया गया है। 

'उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा'

एक्स पर पोस्ट में मंत्री ने कहा, बच्चों किसी भी रूप में उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। छात्रा के पिता ने बताया, हमने स्कूल से परीक्षा के लिए अलग मेज और कुर्सी उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। लेकिन स्कूल ने व्यवस्था नहीं की। उसे कक्षा के बाहर सीढ़ियों पर बैठकर लिखने को कहा गया। छात्रा को दो घंटे से अधिक समय तक सीढ़ियों पर लगातार बैठना पड़ा जिससे उसके पैर में दर्द हो गया।

ये भी पढ़े : ओपी जिंदल स्कूल में साइबर जागरूकता कार्यक्रम, बच्चों को सिखाया डिजिटल खतरे से बचाव—फर्जी कॉल, फ्रेंड रिक्वेस्ट से रहें सतर्क









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments