छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा है कि वह अदालत में वक्फ एक्ट 1995 को चुनौती देंगे। जैन ने कहा कि वक्फ कानून में कुछ ऐसे प्रावधान अभी भी बचे हैं जो असंवैधानिक हैं।उन्होंने मोदी सरकार द्वारा लाए गए वक्फ संशोधन कानून की सराहना करते हुए कहा कि यह एक बहुत अच्छा और प्रभावी एक्ट है और इसके कई प्रावधानों का हम पूर्णत: समर्थन करते हैं। बता दें कि वक्फ संशोधन कानून को लेकर देश के अलग-अलग इलाकों में मुस्लिम संगठन लगातार विरोध कर रहे हैं।
'यह एक बहुत अच्छा और प्रभावी एक्ट है'
वक्फ के मुद्दे पर बोलते हुए जैन ने कहा, 'वक्फ बोर्ड से संबंधित मामले की सुनवाई आगामी 16 तारीख को माननीय सुप्रीम कोर्ट में होने वाली है, जिसमें हम भी भाग लेंगे। वक्फ को अभी भी कुछ असीमित अधिकार प्राप्त हैं, और कुछ ऐसे प्रावधान बचे हैं जो असंवैधानिक हैं। इस संबंध में हम वक्फ एक्ट 1995 को चुनौती देने जा रहे हैं। इसके साथ ही, वक्फ संशोधन एक्ट 2025 के कई प्रावधानों का हम पूर्ण समर्थन करते हैं। यह एक बहुत अच्छा और प्रभावी एक्ट है। जो प्रावधान अभी भी सुधार की आवश्यकता रखते हैं, उनके लिए हम माननीय सुप्रीम कोर्ट का ध्यान आकर्षित करेंगे।
ये भी पढ़े : बस से उतरवा दिए गए भगवा झंडे, भड़की बीजेपी,पूछा-क्या कोलकाता सीरिया बन गया है ?
बीजेपी शुरू करेगी जागरूकता अभियान
बता दें कि वक्फ संशोधन कानून को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में मुस्लिम संगठन लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। केरल से लेकर बंगाल तक, राजस्थान से लेकर भोपाल तक मुस्लिम संगठनों ने इस कानून का विरोध करने की बात कही है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी वक्फ एक्ट के फायदों का प्रचार करने और विपक्ष की आलोचना का मुकाबला करने के लिए 20 अप्रैल से एक पखवाड़े तक के लिए जन जागरूकता अभियान शुरू करने जा रही है। इस अभियान में विशेष रूप से मुसलमानों को लक्षित किया जाएगा।
ये भी पढ़े : रासायनिक खाद की बजाय जैविक खाद का करें उपयोग और उठाएं बंपर उत्पादन का लाभ
Comments