कवर्धा टेकेश्वर दुबे : प्रदेश पंचायत सचिव संघ छत्तीसगढ़ के आह्वान पर दिनांक 17/03/25 से विधानसभा घेराव रैली से शुरुआत करते हुए आज दिनांक 14/04/25 को ब्लॉक मुख्यालय कवर्धा में ब्लॉक इकाई कवर्धा द्वारा 29वे दिन भी अपने एक सूत्रीय मांग शासकीयकरण को लेकर अनवरत् हड़ताल पर बैठे हुए है। प्रदेश पंचायत सचिव संघ के हड़ताल हेतु जारी रूपरेखा अंतर्गत आज दिनांक 14.4.2025 को धरना स्थल पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाते हुये पंचायत सचिव द्वारा आज चौथे दिन तपती गर्मी में आपने एक सूत्रीय मांग को लेकर भूख हड़ताल में आंदोलन रत है! आज भूख हड़ताल पर बैठने वाले सचिव साथी प्रेम प्रकाश पाण्डेय,प्रमोद भारत, अतुल दिवाकर रहे। धरना स्थल पर जनपद पंचायत कवर्धा सचिव संघ के समस्त सचिव उपस्थित रहे।
Comments