पुलिस ने शोभायात्रा में हुड़दंग और गुंडागर्दी करने वाले 4 युवकों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने शोभायात्रा में हुड़दंग और गुंडागर्दी करने वाले 4 युवकों को किया गिरफ्तार

भिलाई :  जामुल थाना पुलिस ने शोभायात्रा में हुड़दंग और गुंडागर्दी करने वाले 4 युवकों की गिरफ्तार किया है।आरोपियों के विरूद्ध पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं। धारा 119(1), 296, 3(5) बीएनएस एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

जानकारी के अनुसार प्रार्थी छोटू निर्मलकर निवासी वार्ड क्रमांक 03 नाकापारा जामुल थाना जामुल उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में शोभायात्रा निकाला गया था। दिनांक 14.04.2025 की रात्रि करीबन 10ः00 बजे शोभायात्रा दुर्गा मंदिर के पास पहुंचा था की उसी समय राजेश कुमार, सूरज पासवान, चन्द्रप्रकाश ढीमर, करन कुमार चारो आये और शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगे। पैसा देने से इंकार करने पर चारो एक राय होकर हाथमुक्का से मारपीट करते हुए बटनदार धारदार चाकू को प्रार्थी के पेट में टिकाते हुए धमकी दिया। रिपोर्ट पर थाना जामुल में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। नगर पुलिस अधीक्षक महोदय छावनी हरीश पाटिल के मार्गदर्शन में जामुल पुलिस आरोपी राजेश कुमार, सूरज पासवान, चन्द्रप्रकाश ढीमर, करन कुमार को आज दिनांक 15.04.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया।

ये भी पढ़े :  मुखिया के मुखारी – गाजा के रुदाली,बंगाल हिंसा पर क्यों मौन हैं?

आरोपी:- 01. राजेश कुमार पिता भगत राम उम्र 21 निवासी श्रमिक नगर जामुल 02 चन्द्रप्रकाश ढीमर पिता आत्माराम ढीमर उम्र 19 साल निवासी एफसीआई गोदाम के पास हथखोज 03 सूरज पासवान पिता जनार्दन पासवान उम्र 22 साल निवासी शीतला पारा हथखोज 04 करण कुमार राजभर उर्फ लखा पिता संजय कुमार राजभर उम्र 20 साल निवासी शीतला पारा हथखोज थाना भिलाई-3

ये भी पढ़े : ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान,BJP सरकार के हटते ही रद्द कर देंगे वक्फ बिल






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments