कवर्धा कलेक्टेड को बम (आर  डी एक्स)से उड़ाने की धमकी मचा हड़कंप

कवर्धा कलेक्टेड को बम (आर  डी एक्स)से उड़ाने की धमकी मचा हड़कंप

 

कवर्धा टेकेश्वर दुबे 16अप्रैल 2025 :  कलेक्टर कार्यालय को आर डी एक्स से उड़ाने की धमकी मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि यह धमकी एक ईमेल के जरिए दी गई है, जो कश्मीर से भेजा गया था। मेल में तमिलनाडु से संबंधित उल्लेख भी किया गया है। धमकी में दोपहर 2:30 बजे तक का समय दिया गया है।प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए कलेक्टर कार्यालय को खाली करवा लिया है। सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से पूरे कार्यालय परिसर को सील कर दिया गया है और मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
बम स्क्वायड की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और कार्यालय के हर कोने की गहनता से जांच की जा रही है। फिलहाल किसी संदिग्ध वस्तु की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां किसी भी तरह की चूक नहीं बरत रही हैं। प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां ईमेल की सत्यता और इसके पीछे के तत्वों की जांच में जुटी हुई हैं। स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन का सहयोग करें।

ये भी पढ़े :  मुखिया के मुखारी – गाजा के रुदाली,बंगाल हिंसा पर क्यों मौन हैं?






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments