कियारा आडवाणी की जगह डॉन 3 में दिखेगी ये एक्ट्रेस

कियारा आडवाणी की जगह डॉन 3 में दिखेगी ये एक्ट्रेस

नई दिल्ली : रणवीर सिंह और कियारा आडवाणी जल्द ही फरहान अख्तर की मोस्ट अवेटेड फिल्म डॉन 3 में साथ काम करने वाले थे। फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट देखने को भी मिल रही है। मूवी के जरिए फरहान एक बार फिर से डॉन की चालबाजियों को सिल्वर स्क्रीन पर उतारने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग लगातार किसी न किसी कारण से लगातार डिले हो रही है। 

कियारा आडवाणी का फिल्म से पत्ता साफ होने के बाद अब आलिया भट्ट की को-स्टार के किस्मत के सितारे चमक उठे हैं। आइए जानते हैं फिल्म किस अदाकारा ने कियारा की जगह ली है और मूवी की शूटिंग कब से शुरू होने वाली है।

ये भी पढ़े :  मुखिया के मुखारी – गाजा के रुदाली,बंगाल हिंसा पर क्यों मौन हैं?

कियारा ने क्यों छोड़ी फिल्म?

कियारा आडवाणी ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी, जिसके बाद उन्होंने डॉन 3 से खुद को अलग कर लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कियारा ने फिल्म छोड़ने का फैसला अपनी पर्सनल लाइफ को प्राथमिकता देने के चलते लिया है।

अब खबर आ रही है कि डॉन 3 के मेकर्स ने शारवरी को फिल्म में लेने का मन बना लिया है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, फरहान अख्तर के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के लिए शारवरी का नाम लगभग फाइनल हो गया है। एक सूत्र ने बताया कि दो एक्ट्रेसेस के नाम पर विचार किया जा रहा था, लेकिन शारवरी ने रेस जीत ली है। मेकर्स भी उन्हें इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनाने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।

इस साल के अंत तक शुरू होगी शूटिंग

रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि डॉन 3 की शूटिंग 2025 के आखिर तक शुरू हो सकती है। रणवीर सिंह पहले ही डॉन के रोल में कन्फर्म हो चुके हैं और अब शारवरी के नाम पर भी मुहर लगने वाली है। हालांकि अभी तक मूवी की कास्टिंग को लेकर कोई ऑफिशीयल बयान जारी नहीं किया गया है। रणवीर सिंह ने भी कुछ समय पहले अपनी घर नन्ही परी को वेलकम किया है।

शारवरी की अगली फिल्में

मुंज्या की सफलता के बाद शारवरी की डिमांड बढ़ गई है। वह इन दिनों अपनी अगली फिल्म अल्फा की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें आलिया भट्ट भी नजर आएंगी। एक इंटरव्यू में शारवरी ने कहा था कि उन्हें एक्शन फिल्मों से बहुत प्यार है और वह हमेशा से एक्शन हीरोइन बनना चाहती थीं।अब देखना ये होगा कि शारवरी, डॉन की नई "जंगली बिल्ली" बनकर दर्शकों का दिल जीत पाती हैं या नहीं।

ये भी पढ़े : कोरबा : लापता सभी पांच लोगों का शव बरामद,मृतकों में तीन महिलाएं और एक बच्ची शामिल









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments