परमेश्वर राजपूत,गरियाबंद : सचिव संघ के जिला अध्यक्ष प्रवीण साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि आज ब्लॉक फिंगेश्वर के पंचायत सचिव अपनी शासकीय करण मांगों को लेकर भूख हड़ताल जारी है आंदोलन के दौरान दिवंगत सचिव राजकुमार कश्यप कोरबा,मोहित साहू महासमुंद,रामेश्वर चौहान जशपुर को ब्लॉक सचिव संघ फिंगेश्वर द्वारा श्रद्धांजलि दी गई,सचिव के आंदोलन को समर्थन देने ब्लॉक फिंगेश्वर के रोजगार सहायक संघ ने दिया है उक्त आंदोलन में रोजगार सहायक संघ के अध्यक्ष श्रीमती घासीन साहू एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे और समर्थन उद्बोधन दिया, आज के आंदोलन में श्रद्धांजलि देने और सचिवों के उत्साहवर्धन प्रवीण साहू अध्यक्ष जिला गरियाबंद ने किया उक्त अवसर में बताया गया कि छत्तीसगढ़ के गूंगी, बहरी सरकार को जगाने दिल्ली के जंतर मंतर जा कर मोदी की गारंटी को छलने का काम छत्तीसगढ़ सरकार कर रही है उसको सचिवों के द्वारा बताया जायेगा,भूख हड़ताल में संतोष साहू, कृष्ण कुमार साहू,मूलचंद ढीढी रहे,आज ब्लॉक अध्यक्ष गोविंद साहू उपाध्यक्ष रेवा राम ढीढी कोषाध्यक्ष कोमल राम साहू,सहसचिव चंद्रकांत साहू, हेम कुमार पटेल,कृष्ण कुमार साहू,यशवंत साहू ,हुकूमत साहू, चेमन साहू,सोनाराम वर्मा,गोवर्धन सेन,कन्हैया सिन्हा,यशवंत निषाद,चिंताराम सिन्हा,उत्तम साहू,दीनू यदु,रोहित साहू, कृष्णा यदु, हेमचंद साहू,चेतन साहू,अशोक साहू,पीलाराम साहू,भैयाराम साहू,गौकरण साहू,उत्तम बंजारे,ईश्वर प्रजापति,सुरेन्द्र कुमार साहू,कुलेश्वर कोसरे,राजेंद्र ध्रुव, उकेश मेश्राम एवं अन्य सचिव उपस्थित रहे।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – गाजा के रुदाली,बंगाल हिंसा पर क्यों मौन हैं?
Comments