मोर दुआर, साय सरकार महाभियान के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

मोर दुआर, साय सरकार महाभियान के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

महासमुंद :  छत्तीसगढ़ शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण विशेष पखवाड़ा (मोर दुआर, साय सरकार महाभियान) के सफल क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर विनय कुमार लंगेह द्वारा महासमुंद में जिला और विकासखण्ड स्तर पर नोडल और सहायक नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।

ये भी पढ़े :  मुखिया के मुखारी – गाजा के रुदाली,बंगाल हिंसा पर क्यों मौन हैं?

जिला स्तर पर जिला पंचायत सीईओ एस. आलोक को नोडल अधिकारी और अपर कलेक्टर रवि कुमार साहू एवं अपर कलेक्टर डॉ. रविराज ठाकुर को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार से विकासखण्ड स्तर पर महासमुंद विकासखंड के लिए नोडल अधिकारी एसडीएम हरिशंकर पैकरा, सहायक नोडल अधिकारी सीईओ बरन सिंह मांडवी, बागबाहरा विकासखण्ड के लिए नोडल अधिकारी एसडीएम उमेश कुमार साहू को, सहायक नोडल अधिकारी सीईओ एम.एल. मंडावी, पिथौरा विकासखण्ड के लिए नोडल अधिकारी एसडीएम ओंकारेश्वर सिंह को, सहायक नोडल अधिकारी सीईओ सी.पी. मनहर को, बसना विकासखण्ड के लिए नोडल अधिकारी एसडीएम मनोज कुमार खाण्डे को, सहायक नोडल अधिकारी सीईओ पीयूष ठाकुर को और सरायपाली विकासखण्ड के लिए नोडल अधिकारी नम्रता चौबे (आईएएस) एसडीएम को, सहायक नोडल अधिकारी सीईओ जनपद पंचायत अमित को बनाया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा और संबंधित अधिकारियों को महाभियान के सफल संचालन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़े : देश के 52वें सीजेआई होंगे जस्टिस बीआर गवई,14 मई को करेंगे पदभार ग्रहण









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments