रायपुर : छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की कापियों की जांच एक महीने से जारी है। इसके तहत पहला चरण पूरा हो चुका है। जबकि दूसरा चरण चल रहा है। पहले चरण में अधिकांश कॉपियों का मूल्याकंन हो गया है। अब जो बची है उनका मूल्याकंन दूसरे चरण में हो जाएगा।
दूसरे चरण में बची हुई कॉपियों के मूल्यांकन के बाद छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा दोनों बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। बोर्ड की ओर से यह संभावना जताई जा रही है कि इस महीने यानी अप्रैल में कॉपियों के मूल्यांकन का काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद मई के पहले पखवाड़े के अंदर यानी 10 मई तक रिजल्ट घोषित किए जा सकते हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – गाजा के रुदाली,बंगाल हिंसा पर क्यों मौन हैं?
5.71 लाख छात्रों ने दी है परीक्षा
बता दें कि रिजल्ट हर साल मई के महीने में ही आता है। यह मई के पहले सप्ताह में जारी होता है, हालांकि इस बार दूसरे सप्ताह में रिजल्ट के जारी होने की उम्मीद है। बता दें कि इस बार 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 5.71 लाख छात्र शामिल हुए थे।
कॉपियों की जांच के लिए बनाए 36 केंद्र
सीजी बोर्ड के द्वारा दोनों बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों की जांच के लिए प्रदेश में 36 मूल्यांकन केंद्र बनाए हैं। जहां 26 मार्च से कापियों की जांच शुरू हो गई है। जिन विषयों की परीक्षा 18 मार्च को समाप्त हो गई थी, पहले चरण में उन विषयों की कॉपियों की जांच की गई। इसके बाद 10वीं की परीक्षा का समापन 24 मार्च को हुआ। इसे लेकर अधिकारियों का कहना है कि इस बार 17 अप्रैल तक पूरी कॉपियां जांचने का लक्ष्य रखा गया था। इसके अनुसार ही मूल्यांकन का काम चल रहा है।
रिजल्ट तैयार होने का काम होगा शुरू
दूसरे चरण की कॉपियों की जांच का काम लगभग 17 अप्रैल तक पूरा होने की संभावना जताई जा रही है। इसके बाद भी जिन विषयों की कॉपियां जांच के लिए बचेगी, उनका काम भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा। इसी के साथ ही छात्रों के रिजल्ट तैयार किए जाएंगे। इस काम में लगभग 20 दिन का समय लग सकता है। इसी अनुमान के साथ ही बोर्ड के द्वारा 10 मई तक 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजों के आने की बात कही है।
ये भी पढ़े : देश के 52वें सीजेआई होंगे जस्टिस बीआर गवई,14 मई को करेंगे पदभार ग्रहण
Comments