पूरा देश जानता है कि गांधी परिवार ने कुछ भी ग़लत नहीं किया : भूपेश बघेल

पूरा देश जानता है कि गांधी परिवार ने कुछ भी ग़लत नहीं किया : भूपेश बघेल

रायपुर :  ईडी ने पीएमएलए की धाराओं 44 और 45 के तहत 'धनशोधन के अपराध को अंजाम देने' के साथ ही धारा 70 (कंपनियों द्वारा अपराध) के तहत आरोपपत्र दाखिल किया है. ईडी ने पीएमएलए की धारा चार के तहत आरोपियों के लिए सजा की मांग की है.

इस मामले में अब भूपेश बघेल का बयान आया है, उन्होंने कहा, उन्हें ये फ़िक्र है हर दम नई तर्ज़-ए-जफ़ा क्या है हमें ये शौक़ है देखें सितम की इंतिहा क्या है. सत्ता के शीर्ष पर बैठे दोनों को लगता है कि वो किसी भी तरह से न्याय, हक़ और अधिकार के लिए उठती आवाज को ख़ामोश कर देंगे, तो यह ग़लतफ़हमी है.

ये भी पढ़े :  मुखिया के मुखारी – गाजा के रुदाली,बंगाल हिंसा पर क्यों मौन हैं?

गुजरात में हुए अधिवेशन और उसके बाद ही गुजरात में संगठन नवनिर्माण के लिए प्रस्तावित नेता विपक्ष श्री राहुल गांधी जी के दौरे की सूचना से यह अंदाज़ा तो हमें था ही कि दोनों डर से कुछ तो करेंगे.दोनों का यही डर कल ED द्वारा दायर चार्जशीट में भी दिखाई दिया है.

पूरा देश जानता है कि गांधी परिवार ने कुछ भी ग़लत नहीं किया है. देश के लिए अपनी संपत्ति दान में और अपने प्राण तक न्यौछावर कर देने वाले परिवार के विरुद्ध यह षड्यंत्र घिनौना है. देश जवाब देगा... 2024 तो सिर्फ़ झांकी थी.

 






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments