Flipkart Sale: फ्लिपकार्ट की सुपर कूलिंग डेज सेल आज 16 अप्रैल मार्च शुरू हो गई है। इस सेल के दौरान कई प्रोडक्ट जैसे एसी, फ्रिज, वाशिंग मशीन पर छप्परफाड़ डिस्काउंट और ऑफर दिए जा रहे हैं।सेल में सबसे बड़ी छूट स्मार्ट टीवी पर मिल रही है। फ्लिपकार्ट की सुपर कूलिंग डेज सेल में कोडक और ब्लॉपंक्ट के सभी साइज़ के स्मार्ट टीवी पर तगड़ी छूट मिल रही है। ध्यान दें कि फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल 24 अप्रैल मार्च तक चलेगी।
सेल में 24 इंच से 65 इंच के सभी टीवी पर छूट है। फ्लिपकार्ट की सेल में एचडी, फुल एचडी और 4के क्यूएलईडी मॉडल भी सस्ते में मिल रहे हैं। चलिए डिटेल में बताते हैं कि किस साइज के टीवी पर कितने रुपये की छूट है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – गाजा के रुदाली,बंगाल हिंसा पर क्यों मौन हैं?
Blaupunkt TV की बेस्ट डील्स
कोडक और ब्लॉपंक्ट टीवी को इस सेल में बेहद अफॉर्डेबल प्राइस में खरीदे जा सकते हैं। सेल में फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड के माध्यम से अपने टीवी पर 5 प्रतिशत असीमित कैशबैक भी दे रहे हैं।
Blaupunkt TV में मिलेंगे खास फीचर्स
ब्लॉपंक्ट टीवी में QLED रेंज Google TV प्लेटफ़ॉर्म द्वारा संचालित है और कई साइज में उपलब्ध है: 43, 50, 55 और 65-इंच। मॉडल में 4K UHD रिज़ॉल्यूशन, HDR10+ और बेज़ल-लेस डिज़ाइन है। इन टीवी में डॉल्बी एटमॉस, ट्रूसराउंड साउंड और सहज कनेक्टिविटी ऑप्शन जैसे फीचर्स हैं। सिग्मा सीरीज़ एंड्रॉइड टीवी में सराउंड साउंड तकनीक, 4GB स्टोरेज और 300nits ब्राइटनेस के साथ दो 40W स्पीकर हैं। इनमें HDR10+ टेक्नोलॉजी का सपोर्ट है। साउंड के लिए स्टीरियो बॉक्स स्पीकर हैं और DTS TruSurround सपोर्ट है।
Kodak TV की ये हैं खासियत
कोडक SE सीरीज़ (24, 32 और 43-इंच मॉडल) के बारे में दावा किया जाता है कि वे 30W तक का ऑडियो एक्सपीरियंस देते हैं और 4GB स्टोरेज देते हैं। ये YouTube, Prime Video, Zee5 और अन्य जैसे ऐप के साथ पहले से इंस्टॉल आते हैं। कोडक की QLED TV रेंज में Google TV OS, DTS साउंड, 1.1 बिलियन कलर्स, डॉल्बी एटमॉस, HDR10, 2GB RAM और 16GB इंटरनल स्टोरेज है। इस बीच, 9XPRO सीरीज़ (HD रेडी और FHD विकल्प) Android 11 OS, Realtek प्रोसेसर, Netflix, Google Assistant और Chromecast सपोर्ट के साथ आती है।
ये भी पढ़े : HP ने एक और शानदार गेमिंग लैपटॉप भारत में किया लॉन्च,जानें कीमत और फीचर्स
Comments