दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने घर पर खेले गए रोमांचक मुकाबले को सुपर ओवर में जीतने के साथ इस सीजन अपनी 5वीं जीत हासिल की। दिल्ली कैपिटल्स की टीम को सुपर ओवर में राजस्थान ने 12 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उन्होंने 4 गेंदों में हासिल कर लिया। इस मैच को लेकर बात की जाए तो दिल्ली कैपिटल्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर्स में 188 रनों का स्कोर बनाया था, जिसका पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स भी 20 ओवर्स में 4 विकेट के नुकसान पर 188 रन ही बना सकी।
सुपर ओवर में मैच जाने के बाद राजस्थान की टीम ने 5 ही गेंदें खेली जिसमें उन्होंने रियान पराग और यशस्वी जायसवाल के रूप में अपने दोनों विकेट 11 रन बनाकर गंवा दिए, जिसके बाद दिल्ली की तरफ से इस टारगेट का पीछा करने के लिए केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स की जोड़ी को भेजा गया जिसमें दोनों ने सिर्फ 4 गेंदों में टीम को जीत दिला दी।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – गाजा के रुदाली,बंगाल हिंसा पर क्यों मौन हैं?
जायसवाल और नितीश राणा की पारी गई बेकार
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इस मैच में 189 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को उनके कप्तान संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल की ओपनिंग जोड़ी ने शानदार शुरुआत देने का काम किया जिसमें दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी देखने को मिली, जिसमें संजू सैमसन बल्लेबाजी के दौरान थोड़ा तकलीफ में दिखे और इसके चलते वह रिटायर हर्ट होकर पवेलियन लौट गए। वहीं यशस्वी जायसवाल ने यहां से रन बनाने की जिम्मेदारी ली लेकिन इसी दौरान राजस्थान को पहला झटका रियान पराग के रूप में लगा जो 8 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं इसी बीच यशस्वी जायसवाल ने अपना अर्धशतक तो पूरा किया लेकिन वह इसके बाद 51 रन बनाकर आउट हो गए। जायसवाल के पवेलियन लौटने के बाद नितीश राणा ने राजस्थान की पारी को संभाला।
नितीश राणा के बल्ले से इस मैच में शानदार 51 रनों की पारी देखने को मिली तो वहीं ध्रुव जुरेल 26 रन बनाकर रन आउट हो गए। राजस्थान रॉयल्स की टीम को अपनी पारी के आखिरी ओवर में जीत हासिल करने के लिए 9 रनों की दरकार थी, लेकिन मिचेल स्टार्क की शानदार गेंदबाजी के चलते वह सिर्फ 8 रन ही बनाने में कामयाब हो सके, जिसके चलते मुकाबला सुपर ओवर में गया और बाद में दिल्ली कैपिटल्स ने इस मैच को अपने नाम किया। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से मिचेल स्टार्क ने अपने 4 ओवर्स में 36 रन देने के साथ 1 विकेट भी हासिल किया तो वहीं सुपर ओवर में भी उन्होंने सिर्फ 11 रन दिए। दिल्ली के लिए इसके अलावा अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट हासिल किया।
दिल्ली की पारी में अभिषेक पोरेल ने खेली 49 रनों की पारी
इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स टीम की पारी को लेकर बात की जाए तो उनकी तरफ से अभिषेक पोरेल के बल्ले से 49 रनों की पारी देखने को मिली, इसके अलावा अक्षर पटेल ने 14 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली जबकि केएल राहुल ने 38 तो वहीं स्टब्स ने भी 34 रनों की पारी खेली। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर ने 2 विकेट हासिल किए तो वहीं महेश तीक्ष्णा और वानिंदु हसरंगा ने भी 1-1 विकेट अपने नाम किया।
ये भी पढ़े : गुरुवार का दिन प्यार और रोमांस के मामले में आपका कैसा रहेगा,पढ़े प्रेम राशिफल
Comments