मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, क्योंकि 28 साल बाद कांग्रेस नेत्री सरला मिश्रा की मौत का केस फिर से खुलने जा रहा है.इस मामले में सरला मिश्रा के भाई ने दिग्विजय सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं.भोपाल कोर्ट के आदेश के बाद सरला मिश्रा की मौत का केस फिर से खोला जा रहा है. सरला के भाई ने कोर्ट से गुहार लगाई थी जिसके बाद भोपाल कोर्ट की जज पलक राय ने मामले फिर से पुलिस जांच के आदेश दिए हैं.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – गाजा के रुदाली,बंगाल हिंसा पर क्यों मौन हैं?
पुलिस जांच सही से नहीं हुई- कोर्ट
दरअसल, पुलिस की जांच में सरला मिश्रा की मौत को सुसाइड बताया गया था, लेकिन अब कोर्ट ने माना है कि पुलिस जांच सही से नहीं हुई थी और पुलिस को फिर से जांच कर रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिया गया है. भोपाल के टीटी नगर थाना पुलिस ने इस मामले की जांच की थी.
दिग्विजय सिंह पर लगाए गंभीर आरोप
बता दें कि 14 फरवरी 1997 में सरला मिश्रा की मौत हुई थी. सरला मिश्रा के भाई ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर गंभीर आरोप आरोप हैं. उनका कहना है कि सियासी अदावत के चलते उनकी बहन की गई हत्या की गई थी. वहीं अब जब केस को रीओपन किया गया है तो सरला मिश्रा के भाई ने खुशी जताई है. अनुराग मिश्रा ने कहा मुझे उम्मीद है कि न्याय मिलेगा.
ये भी पढ़े : वक्फ संशोधन : सुप्रीम कोर्ट में आज लगातार दूसरे दिन होगी सुनवाई
Comments