दुनिया के सबसे पावरफुल देशों की सूची हुई जारी,जानें भारत का स्थान

दुनिया के सबसे पावरफुल देशों की सूची हुई जारी,जानें भारत का स्थान

वर्तमान समय में वैश्विक तनाव लगातार बढ़ रहा है. हर कोना किसी न किसी रूप में संघर्ष की स्थिति से गुजर रहा है. ऐसे हालात में सभी देश अपनी सैन्य ताकत को मजबूत करने में लगे हुए हैं.ग्लोबल फायरपावर ने 2024 की अपनी सैन्य शक्ति रैंकिंग जारी की है जिसमें दुनिया के सबसे शक्तिशाली 10 देशों की सूची सामने आई है.

ये भी पढ़े :  मुखिया के मुखारी – गाजा के रुदाली,बंगाल हिंसा पर क्यों मौन हैं?

अमेरिका सबसे ताकतवर देश

ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स में अमेरिका ने 0.0744 पॉइंट्स के साथ पहला स्थान हासिल किया है. अमेरिका के पास 2,127,500 सैन्यकर्मी, 13,043 विमान और 4,640 टैंक हैं.

रूस है दूसरा स्थान पर

रूस को इंडेक्स में 0.0788 पॉइंट मिले हैं. उसके पास 3,570,000 सैन्यकर्मी, 4,292 एयरक्राफ्ट और 5,750 टैंक हैं. रूस की शक्ति और सैन्य ताकत का लोहा पूरी दुनिया मानती है.

चीन को मिला तीसरा स्थान

चीन को भी 0.0788 पॉइंट्स मिले हैं,लेकिन कुछ मानकों पर वह रूस से पीछे है. चीन के पास 3,170,000 सैन्यकर्मी, 3,309 विमान और 6,800 टैंक हैं.

भारत है दुनिया का चौथा सबसे शक्तिशाली देश

भारत को 0.1184 पॉइंट्स के साथ चौथा स्थान मिला है. भारत के पास 5,137,550 सैन्यकर्मी, 2,229 विमान और 4,201 टैंक हैं. भारत की बढ़ती ताकत पूरे भारतवर्ष के लिए गौरव की बात है.

दक्षिण कोरिया है पांचवां स्थान पर

दक्षिण कोरिया को 0.1656 पॉइंट्स मिले हैं. उसके पास 3,820,000 सैन्यकर्मी, 1,592 विमान और 2,236 टैंक मौजूद हैं. दक्षिण कोरिया दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी सैन्य शक्ति है.

इन आंकड़ों से साफ है कि एशिया से तीन देश चीन, भारत और दक्षिण कोरिया शीर्ष पांच में शामिल हैं. जो इस क्षेत्र की सैन्य तैयारियों को दर्शाता है. आने वाले समय में वैश्विक सैन्य समीकरण और भी बदल सकते हैं.

ये भी पढ़े : बुरे फंसे राबर्ट वाड्रा इस डील में, ED ने की पांच घंटे तक पूछताछ..हुआ ये खुलासा






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News