जब चोरों के यहां शुरू हुई शादिया तो बाराती बन पहुंची पुलिस, 4 को पकड़ा

जब चोरों के यहां शुरू हुई शादिया तो बाराती बन पहुंची पुलिस, 4 को पकड़ा

मध्यप्रदेश : मध्यप्रदेश के राजगढ़ में पुलिस ने कुख्यात कड़िया गिरोह के 4 वांछित अपराधियों को उनकी ही शादी में गिरफ्तार कर लिया है. देशभर में लूट और चोरी के मामलों में शामिल इस गिरोह पर सालों से पुलिस की नजर थी.

वे विभिन्न राज्यों में विवाह समारोहों में कीमती सामान चुराने और पुलिस से भिड़कर गिरफ्तारी से बच निकलने के लिए कुख्यात हैं. लेकिन एमपी पुलिस ने कड़िया गांव में गिरोह के चार सदस्यों को पकड़ने के लिए उनकी ही शादी में ऐसा जाल बिछाया कि वह बच नहीं सके. बता दें कि कड़िया गांव इन अपराधियों का गढ़ माना जाता है.

ये भी पढ़े :  मुखिया के मुखारी – गाजा के रुदाली,बंगाल हिंसा पर क्यों मौन हैं? 

पुलिस ने बुधवार को बताया कि इन अपराधियों को सामने लाने के लिए गांव में चल रहे विवाह सीजन के दौरान कड़ी सुरक्षा के बीच इनकी ही शादी में इन्हें पकड़ा गया. पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने कहा कि शादी के लिए अपने पैतृक कड़िया गांव लौटे अपराधियों को पकड़ने के लिए व्यापक व्यवस्था की गई थी.

मिश्रा ने कहा, कड़िया गांव और उसके आसपास 17 अलग-अलग पुलिस थानों से कुल 153 जवानों को तैनात किया गया था. अधिकारियों ने तैनात बल की सहायता के लिए टेंट, मोबाइल शौचालय और पानी के टैंकरों के साथ एक पूरी तरह सुसज्जित पुलिस शिविर भी स्थापित किया था. शिविर में सशस्त्र पुलिस बल तैनात किया गया था.

मिश्रा ने कहा कि गिरफ्तारी के दौरान भीड़ में गायब हो जाने की अपराधियों की कोशिश को ध्यान में रखते हुए कुछ कर्मियों को सादे कपड़ों में भी रखा गया था. उन्होंने कहा कि लोगों में जागरूकता बढ़ाने और पहचान में सहायता के लिए पुलिस ने मंगलवार को पूरे गांव में इन वांटेड क्रिमिनल्स की तस्वीरों वाले बैनर लगाए थे. इनमें से कई के खिलाफ कई राज्यों में मामले दर्ज हैं.

मंगलवार की रात पुलिस ने शादी की रस्में पूरी होने के तुरंत बाद चारों अपराधियों को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों में कबीर सांसी (24) भी शामिल है, जिसके खिलाफ मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसके अलावा ऋषि सांसी (19) पर हरसूद, खंडवा, रीवा, नीमच और राजगढ़ (मध्य प्रदेश) के साथ-साथ झालावाड़ (राजस्थान) जिलों में 13 मामले दर्ज हैं. उसे भी हिरासत में लिया गया है. एक अन्य आरोपी मोहनीश सांसी पर छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में 32 मामले दर्ज हैं, जबकि रोहन सांसी पर चार आपराधिक मामले दर्ज हैं.

उन्होंने बताया कि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है. बोड़ा थाना प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि अकेले कड़िया गांव में शादी समारोहों के दौरान चोरी से जुड़े 50 से अधिक फरार वारंट लंबित हैं. इसलिए हम एक समर्पित अभियान चला रहे हैं.पिछले साल अगस्त में मध्य प्रदेश पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया था, जो जयपुर में एक हाई-प्रोफाइल शादी के दौरान आभूषणों का बैग चुराते पकड़े गए थे. अभियान के दौरान 1.45 करोड़ रुपये की चोरी की गई कीमती वस्तुएं बरामद की गईं. वहीं इससे पहले गिरोह के सदस्यों को पकड़ने के लिए जब पुलिस कड़िया गांव गई थी, तो उन्हें हिंसक हमलों का सामना करना पड़ा था.

ये भी पढ़े : नेपाल में चमके छत्तीसगढ़ के सितारे: कबीरधाम के चार होनहार युवाओं ने लहराया भारत का परचम






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments