दंतेवाड़ा : जिला दन्तेवाड़ा में अपराध पर अंकुश लगाने तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा गौरव राय के दिशा निर्देशानुसार अवैध शराब बिक्री के विरूद्ध लगातार कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त होने पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कटेकल्याण कमलजीत पाटले के मार्गदशन में थाना प्रभारी कटेकल्याण के नेतृत्व में दिनांक 16 अप्रैल को कुम्मा कूड़ामी निवासी बेंगलूर मांझीपारा द्वारा अवैध शराब बिक्री हेतु परिवहन करने की मुखबीर सूचना प्राप्त होने पर थाना से टीम बनाकर मौके पर गवाहों के साथ बेंगलूर मेन रोड़ में एक तूफान वाहन को घेराबंदी कर रुकवाकर पकडे़ जिसके अंदर सीट के नीचे में 19 नग बीयर एवं 09 नग जम्मू स्पेशल व्हिस्की कुल 13.970 बल्क लीटर किमती 4970/- रूपये रखा मिला जिसे विधिवत् कार्यवाही करते हुए उक्त शराब एवं तूफ़ान वाहन किमती लगभग 5 लाख रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।दंतेवाड़ा जिला पुलिस विभाग द्वारा गुरुवार शाम 05 बजकर 45 मिनट में उक्त जानकारी मीडिया को दी गई।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – गाजा के रुदाली,बंगाल हिंसा पर क्यों मौन हैं?
Comments