दंतेवाड़ा : जिला दन्तेवाड़ा में सड़क दुर्घटनाओं और दुर्घटना मृत्युदर में कमी लाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा गौरव राय के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद साहू के नेतृत्व में यातायात पुलिस दन्तेवाड़ा के द्वारा परमिट का उल्लंघन करने वाले, दो पहिया वाहन में बिना हेलमेट धारण किये वाहन चालन करने वाले वाहन चालकों पर लगातार चालानी कार्यवाही की जा रही है।इसी तारतम्य में दिनाँक 17 अप्रैल को गीदम से जगदलपुर मार्ग पर जावंगा एवं फारेस्ट नाका पातररास के पास पीकेट लगाकर- वाहन परमिट का उल्लंघन करने वाले वाहन चालक, दो पहिया वाहन में बिना हेलमेट लगाये वाहन चालन करने वाले वाहन चालकों पर लगातार चालानी कार्यवाही करते हुये आज दिनाँक को कुल 23 ऐसे वाहनों पर कार्यवाही करते हुये यातायात पुलिस के द्वारा कुल 14 हज़ार का समन शुल्क वसूल किया गया।दंतेवाड़ा पुलिस विभाग द्वारा गुरुवार शाम 06 बजे उक्त जानकारी मीडिया को दी गई।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – गाजा के रुदाली,बंगाल हिंसा पर क्यों मौन हैं?
Comments