बिलासपुर : नशे का कारोबार करने वाले दो आरोपियों ने प्लाट, कार व बाइक खरीदी गई 15 लाख रुपए की संपत्ति बना ली, जिसे पुलिस ने जब्त किया है। मामले को मुंबई स्थित सफेमा कोर्ट भेजा गया था। प्रारंभिक सुनवाई में कोर्ट ने माना है कि दोनों आरोपियों की संपत्ति अवैध है, जिसे जब्त करने का आदेश दिया गया है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – गाजा के रुदाली,बंगाल हिंसा पर क्यों मौन हैं?
एडिशनल एसपी सिटी राजेंद्र जायसवाल ने बताया कि एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ जिले में सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई के दौरान न सिर्फ कारोबारियों के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है। बल्कि, उनकी संपत्ति की जांच भी की जा रही है। इसी कड़ी में पूर्व में पकड़े गए नशा कारोबारी काजल कुर्रे और अक्षय कुर्रे की संपत्ति की जांच की गई थी, जिसके बाद उनकी संपत्ति को जब्त की गई है।
ये भी पढ़े : सोने की कीमतों में आज फिर इजाफा,चांदी हुई सस्ती ,जानें आज का भाव
Comments