द रॉयल्स सीरीज ओटीटी पर होगी रिलीज,ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर आएंगे साथ नजर

द रॉयल्स सीरीज ओटीटी पर होगी रिलीज,ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर आएंगे साथ नजर

ईशान खट्टर  का नाम उन चुनिंदा यंग एक्टर की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जो अपने बेहतरीन अभिनय की बदौलत लोगों के दिलों पर राज करते हैं। इन दिनों वह अपकमिंग सीरीज द रॉयल्स को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस साल की शुरुआत में मेकर्स ने सीरीज का टीजर जारी किया था, जिसे देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट का ठिकाना नहीं रहा था। खास बात है कि इस वेब सीरीज में वह अनुभवी एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर संग लीड रोल में नजर आएंगे।

इस मोस्ट अवेटेड सीरीज में रोमांस का फुल डोज देखने को मिलेगा। ईशान और भूमि पेडनेकर की जबरदस्त केमिस्ट्री के साथ मेकर्स ने एक नया पोस्टर भी शेयर किया है। खास बात है कि इससे वेब सीरीज की रिलीज डेट से भी पर्दा उठ गया है। अब पता लग गया है कि सिनेमा लवर्स किस प्लेटफॉर्म पर दोनों की ऑनस्क्रीन रोमांटिक जोड़ी को देख पाएंगे।

ये भी पढ़े :  मुखिया के मुखारी – गाजा के रुदाली,बंगाल हिंसा पर क्यों मौन हैं? 

इस दिन रिलीज होगी द रॉयल्स
ओटीटी लवर्स को रोमांटिक, हॉरर और एक्शन समेत अलग-अलग जॉनर की सीरीज और फिल्मों का इंतजार रहता है। अब भूमि पेडनेकर और ईशान खट्टर मिलकर एक जबरदस्त सीरीज के जरिए लोगों का मनोरंजन ओटीटी पर करने की तैयारी कर चुके हैं। इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। आज मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा करते हुए लिखा, 'एक जिद्दी राजकुमार एक गर्ल बॉस आम कुमारी से मिलता है रॉयल मेस, या शाही प्रेम कहानी? द रॉयल्स को देखें, 9 मई को केवल नेटफ्लिक्स पर।'

भूमि के अन्य किरदारों से कैसे अलग है यह सीरीज?

भूमि पेडनेकर जानी-मानी एक्ट्रेस हैं, जिनकी फिल्मों के किरदार सिनेमा प्रेमियों को पसंद आते हैं। द रॉयल्स में अपने रोल के बारे में बात करते हुए हाल ही में एक्ट्रेस ने हिंदुस्तान टाइम्स को इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने कहा, 'यह एक बेहतरीन नायिका की भूमिका है, जिसे मैंने निभाया है। आज इस किरदार के लिए बिल्कुल सही दिखती हूंं, लेकिन मुझे ऐसे रोल के लिए खुद को बदलना पड़े, तो भी मैं खुशी-खुशी तैयार हूं। मेरी सफलता इस बात में है कि जिस लड़की ने ठीक 10 साल पहले दम लगा के हईशा से शुरुआत की थी, वह आज इस तरह के शानदार किरदार निभा रही हैं।

द रॉयल्स सीरीज की स्टार कास्ट

प्रियंका घोष और नूपुर अस्थाना के निर्देशन में द रॉयल्स सीरीज बनी है। इसकी कहानी को नेहा वीना शर्मा ने लिखा है। वहीं, प्रीतीश नंदी कम्युनिकेशंस के बैनर तले फिल्म को बनाया गया है। कास्ट की बात करें, तो इसमें ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर लीड रोल में हैं। इसके अलावा, नोरा फतेही, साक्षी तंवर, मिलिंद सोमन, चंकी पांडे, डिनो मोरिया, विहान समत जैसे कई पॉपुलर कलाकार भी नजर आएंगे।

ये भी पढ़े : दिव्यांका त्रिपाठी से तलाक लेने की खबर पर बोले विवेक






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments